पुलिस ने बताया कि बूंदी जिले में रहने वाले जमील मोहम्मद ने कुछ महीनों पहले अपनी बेटी शगुफ्ता की शादी इमरान नाम के एक युवक से की थी। शादी के कुछ दिन बाद शगुफ्ता गर्भवती हुई। इमरान उसकी देखभाल करने लगा। इस बीच कुछ दिन पहले शगुफ्ता अपनी पिता के घर रहने आ गई। एक अप्रेल को वह अपने पति इमरान के साथ ट्रेन से ससुराल लौट रही थी।
इस दौरान जब ट्रेन कोटा से होकर गुजर रही थी तो इमरान ने शगुफ्ता को चलती ट्रेन से धक्का मार दिया। स्पीड से दौड़ रही ट्रेन से गिरने के बाद शगुफ्ता के पेट, हाथ, पैर, सिर, कमर में गंभीर चोटें आई। पेट पर बड़ा सा कट लग गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इस बीच उसने अपने पिता को फोन किया। पिता अस्पताल पहुंचे। पता चला कि शगुफ्ता के गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई।
उधर इस घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। जीआरपी पुलिस ने केस दर्ज कर इमरान की तलाश की। अब कल इमरान को अरेस्ट किया तो पता चला कि उसने अपनी प्रेमिका के लिए अपनी पत्नी की हत्या करने की साजिश रची थी। उसे हत्या के प्रयास समेत अन्य आरोपों में अरेस्ट कर लिया गया है।