कोटा

GST और नोटबंदी के बाद अब दिवाली पर किसने लुटाए ये 600 करोड़ रुपए

कोटा में दिवाली पर अब तक 600 करोड़ का कारोबार हो चुका है। पूरे त्यौहार पर 1000 करोड़ के कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है।

कोटाOct 19, 2017 / 09:55 am

​Vineet singh

600 crore turnover in pre Diwali shopping at kota

कोटा में पंच महापर्व दिवाली पर GST और नोटबंदी बेअसर दिखाई पड़ रही हैं। पंच महापर्व के दूसरे दिन बुधवार को बाजारों में त्योहारी उमंग में खरीदारी का उल्लास नजर आया। जबकि तीसरे दिन गुरुवार को सुबह से ही बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी और शहरवासी सुबह से ही खरीदारी में व्यस्त हो गए। लोगों ने परिवार संग पटाखे, मिठाई, कपड़े, सजावट के सामान, पूजा की सामग्री, घर की जरूरत की वस्तुएं खरीदीं।
कोटा के बाजारों में चारों ओर उत्साह, उमंग का माहौल है। दुकानदार खुद मान रहे कि सरकारी व गैरसरकारी कर्मचारियों दीपावली बोनस मिलने के बाद एकदम बूम आएगा। कर्मचारी वर्ग परिवार सहित बाजारों, शोरूमों में घूमकर उत्पादों की पड़ताल कर रहें, मार्केट रुख भी देख रहे। कोटा के कारोबारियों की मानना है कि अभी तक 600 करोड़ का कारोबार हो चुका है और बाकी बचे दो दिन में यह 1000 करोड़ का आंकड़ा छू सकता है। कारबारियों ने उम्मीद जताई है कि इस दिवाली पर 300 करोड़ का रियल स्टेट, 400 करोड़ का ऑटोमोबाइल्स, 175 करोड़ का इलेक्ट्रॉनिक्स, 125 करोड़ का ज्वैलरी, 75 करोड़ का कपड़ा, 50 करोड़ का मिठाई-गिफ्ट, 40 करोड़ का होम डेकोरेशन और 35 करोड़ के आतिशबाजी कारोबार के साथ-साथ 10 करोड़ का खुदरा व्यवसाय होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें

व्यापारियों को दिवाली पर दो नंबर का माल खपाने की सरकार ने ऐसे दी छूट


‘दौड़’ पड़ा बाजार

पहले नोटबंदी और फिर जीएसटी लागू होने के बाद ठप पड़ा बाजार दिवाली पर दौड़ पड़ा। सभी तरह के बाजार में खरीदारी का जबरदस्त जोर देखा गया। रेडीमेड गारमेंट्स के शोरूम, दुकानों पर लोगों ने पसंद के कपड़ों की खरीद की। बच्चों व युवाओं ने ने नए फैशन के कपड़े लिए। ज्वैलरी शोरूमों पर भी लोग लक्ष्मीपूजन के लिए सिक्के खरीदने पहुंचे। इसके अलावा महिलाओं ने आभूषण की खरीद की।
यह भी पढ़ें

कोटा स्टोन कारोबारियों को मिला Diwali Gift, पॉलिस पत्थर पर 10 फीसदी घटा GST


कोई गाड़ी ले गया, कोई वॉशिंग मशीन

ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रोनिक्स शोरूमों पर भी दिनभर खरीदारों की भीड़ रही। ऑटोमोबाइल शोरूमों पर टू-व्हीलर व फोर व्हीलर की लोगों ने खरीद की। इलेक्ट्रोनिक्स शोरूमों पर लोग एयर कंडीशनर, एलईडी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, आटा चक्की की खरीदारी में व्यस्त दिखे। सब्जीमंडी स्थित इलेक्ट्रिकल दुकानों पर सजावटी विद्युत आयटमों की खरीदारी के प्रति लोगों का जबरदस्त रुझान रहा। किसी ने सीरीज तो किसी ने लाइट खरीदी।
यह भी पढ़ें

कोटा की बेटी ने RAS एग्जाम टॉप कर दिया दिवाली गिफ्ट, पति की मृत्यु के बाद भी नहीं मानी हार


मिठाई-ड्राई फ्रूट की दुकानों पर लगी लंबी लाइन

मिष्ठान भंडार के संचालकों ने दुकानों के बाहर डिजाइनदार शामियाने सजाकर ग्राहकों को आकर्षित किया। लोगों ने विभिन्न वैराइटी की मिठाई खरीदी। घर पर मिठाई बनाने के लिए लोगों ने गुमानपुरा स्थित मावा भंडारों से मावा खरीदा। मिठाई के साथ ड्राई फ्रूट और नमकीन की भी जमकर बिक्री हुई।
यह भी पढ़ें

रेप के मामले में गिरफ्तार जैन मुनि शांति सागर कोटा में ठेले पर बेचता था चाय


आतिशबाजी खरीदने उमड़ी भीड़

बाजार में खील बताशों की दुकानें सजी हैं। लोग पूजन के लिए उनकी खरीद करते दिखे। गुमानपुरा नहर पुलिया पर लगी मिट्टी के बर्तनों की दुकानों पर लोग दीपक, हीड़, कलश, मटकी आदि की खरीदते दिखे। सब्जीमंडी, रामपुरा, लाडपुरा आदि बाजारों में लगी आतिशबाजी की दुकानों पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लगी रही।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / GST और नोटबंदी के बाद अब दिवाली पर किसने लुटाए ये 600 करोड़ रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.