व्यापारियों को दिवाली पर दो नंबर का माल खपाने की सरकार ने ऐसे दी छूट
‘दौड़’ पड़ा बाजार पहले नोटबंदी और फिर जीएसटी लागू होने के बाद ठप पड़ा बाजार दिवाली पर दौड़ पड़ा। सभी तरह के बाजार में खरीदारी का जबरदस्त जोर देखा गया। रेडीमेड गारमेंट्स के शोरूम, दुकानों पर लोगों ने पसंद के कपड़ों की खरीद की। बच्चों व युवाओं ने ने नए फैशन के कपड़े लिए। ज्वैलरी शोरूमों पर भी लोग लक्ष्मीपूजन के लिए सिक्के खरीदने पहुंचे। इसके अलावा महिलाओं ने आभूषण की खरीद की।
कोटा स्टोन कारोबारियों को मिला Diwali Gift, पॉलिस पत्थर पर 10 फीसदी घटा GST
कोई गाड़ी ले गया, कोई वॉशिंग मशीन ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रोनिक्स शोरूमों पर भी दिनभर खरीदारों की भीड़ रही। ऑटोमोबाइल शोरूमों पर टू-व्हीलर व फोर व्हीलर की लोगों ने खरीद की। इलेक्ट्रोनिक्स शोरूमों पर लोग एयर कंडीशनर, एलईडी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, आटा चक्की की खरीदारी में व्यस्त दिखे। सब्जीमंडी स्थित इलेक्ट्रिकल दुकानों पर सजावटी विद्युत आयटमों की खरीदारी के प्रति लोगों का जबरदस्त रुझान रहा। किसी ने सीरीज तो किसी ने लाइट खरीदी।
कोटा की बेटी ने RAS एग्जाम टॉप कर दिया दिवाली गिफ्ट, पति की मृत्यु के बाद भी नहीं मानी हार
मिठाई-ड्राई फ्रूट की दुकानों पर लगी लंबी लाइन मिष्ठान भंडार के संचालकों ने दुकानों के बाहर डिजाइनदार शामियाने सजाकर ग्राहकों को आकर्षित किया। लोगों ने विभिन्न वैराइटी की मिठाई खरीदी। घर पर मिठाई बनाने के लिए लोगों ने गुमानपुरा स्थित मावा भंडारों से मावा खरीदा। मिठाई के साथ ड्राई फ्रूट और नमकीन की भी जमकर बिक्री हुई।
रेप के मामले में गिरफ्तार जैन मुनि शांति सागर कोटा में ठेले पर बेचता था चाय
आतिशबाजी खरीदने उमड़ी भीड़ बाजार में खील बताशों की दुकानें सजी हैं। लोग पूजन के लिए उनकी खरीद करते दिखे। गुमानपुरा नहर पुलिया पर लगी मिट्टी के बर्तनों की दुकानों पर लोग दीपक, हीड़, कलश, मटकी आदि की खरीदते दिखे। सब्जीमंडी, रामपुरा, लाडपुरा आदि बाजारों में लगी आतिशबाजी की दुकानों पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लगी रही।