डॉ. शिव कुमार ने बताया कि मध्यप्रदेश के श्योपुर निवासी सावन (6) को परिजन गुरुवार शाम एमबीएस हॉस्पिटल लाए। उसका एक्सरे व सीटी स्केन करवाई तो फेफड़े में राइट साइड में घड़ी का सेल फंसा होने का पता लगा। मुंह से दूरबीन की मदद से दो मिनट में श्वास नली से सेल को बाहर निकाल दिया। परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले खेलते समय सावन ने घड़ी का सेल मुंह में ले लिया था। सेल फंसने के बाद उसे खांसी होने लगी। सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उसे डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने हायर सेंटर पर इलाज कराने की सलाह दी। इसके बाद उसे कोटा लेकर आए।
यह भी पढ़ें