कोटा

Vivah Muhurat 2023: अब बचे सिर्फ 6 मुहूर्त फिर 4 महीने तक नहीं होंगे मांगलिक कार्यक्रम

Vivah Muhurat 2023: दो माह से चल रही मांगलिक आयोजनों की धूम देव शयनी एकादशी पर 29 जून से थम जाएगी। इसके बाद विवाह योग्य युवक-यवुतियों को करीब 4 माह इंतजार करना पडेगा।

कोटाJun 09, 2023 / 02:34 pm

Nupur Sharma

कोटा। Vivah Muhurat 2023: दो माह से चल रही मांगलिक आयोजनों की धूम देव शयनी एकादशी पर 29 जून से थम जाएगी। इसके बाद विवाह योग्य युवक-यवुतियों को करीब 4 माह इंतजार करना पडेगा। देव प्रबोधिनी एकादशी से ही मांगलिक आयोजन शुरू होंगे। इस वर्ष देवप्रबोधिनी एकादशी 23 नवम्बर को मनाई मनाई जाएगी। इससे पहले देव प्रबोधिनी एकादशी तक विवाह के 6 मुहूर्त रहेंगे।


यह भी पढ़ें

अब होटल में कमरा लेने पर लगेगा भारी टैक्स, सरकार का गजट नोटिफिकेशन जारी

उधर भी होगी देरी
14 मार्च को सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने के साथ ही मांगलिक आयोजन बंद हो गए थे। 14 अप्रेल को मलमास पूर्ण होने के बावजूद विवाह के प्रमुख कारक बृहस्पति के 31 मार्च से 29 अप्रेल तक अस्त रहने के कारण मांगलिक आयोजन नहीं हो सके थे। अब इस वर्ष देव प्रबोधिनी भी गत वर्ष की अपेक्षा देरी से है। इससे इधर भी सावों के लिए अधिक इंतजार करना होगा।

इनमें शादी वर्जित
अबूझ मुहूर्तों को छोड़ दिया जाए तो विवाह के प्रमुख कारक गुरु तथा भौतिक सुख सुविधाओं के कारण शुक्र के अस्तकाल, मलमास व देवशयन काल के दौरान मांगलिक आयोजन नहीं होते।


यह भी पढ़ें

शादी से पहले दर्दनाक हादसे में युवक की मौत, हाल ही में हुई थी सगाई, छिन गई दो परिवारों की खुशियां

ब्रेक से पहले व बाद में ये मुहूर्त
ज्योर्तिविद लक्ष्मीकांत शुक्ला के अनुसार जून में 2, 3, 5, 7, 11, 12, 13, 23, 25 व 27 जून को शादियां होंगी। 29 जून से देवशयन पर चले जाएंगे। चार माह शादी ब्याह नहीं होंगे। 23 नवम्बर को देव प्रबोधिनी एकादशी पर देव जागेंगे। इसके साथ ही मांगलिक आयोजनों की बयार चलेगी। दिसम्बर मध्य तक जमकर शादियां होंगी। देवउठनी से लेकर नवम्बर माह में 23, 28, 29 व दिसम्बर में 4, 6, 7, 8 व 14 दिसम्बर को मांगलिक आयोजनों की धूम रहेगी।

Hindi News / Kota / Vivah Muhurat 2023: अब बचे सिर्फ 6 मुहूर्त फिर 4 महीने तक नहीं होंगे मांगलिक कार्यक्रम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.