कोटा

cyber crime : हवाई टिकट के रिफंड के नाम पर खाते से उड़ाए 6.76 लाख रुपए

अन्ता (बारां). गैस विद्युत परियोजना के एक कर्मचारी से मंगलवार को साइबर ठग ने झांसा देकर 6.76 लाख ठग लिए।

कोटाAug 03, 2021 / 06:59 pm

Deepak Sharma

हवाई टिकट के रिफंड के नाम पर खाते से उड़ाए 6.76 लाख रुपए

अन्ता (बारां). गैस विद्युत परियोजना के एक कर्मचारी से मंगलवार को साइबर ठग ने झांसा देकर 6.76 लाख ठग लिए।
एनटीपीसी कर्मी नरेन्द्र कुमार राठौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पिछले दिनों उसने बेटे ऋषभ का हवाई टिकट ऑनलाइन बुक कराया था। इसे बाद में रद्द कराना पड़ा। इसी रिफंड राशि को लेकर उसके पास मंगलवार सुबह फोन आया। साइबर ठग ने खुद को हवाई यात्रा कम्पनी का कर्मचारी बताकर रिफंड राशि भेजने के लिए एक एप डाउनलोड कराने के बाद उनके बैंक खाते को लॉगिन कराया। इसके तुरंत बाद 99 हजार रुपए कटने का संदेश मिला तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। बैंक खाते को लॉक कराया, लेकिन तब तक ठग ने सात बार में खाते से 6.76 लाख की राशि स्वयं के खाते में डाल ली।
ठग का मुम्बई शाखा में है खाता
ठगी गई राशि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मुम्बई शाखा में ट्रांसफर होने की सूचना के बाद स्थानीय शाखा प्रबंधक ने मुम्बई शाखा के खाते को सीज करवा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी सूचना जयपुर स्थित साइबर सेल थाने को भेजी है।

Hindi News / Kota / cyber crime : हवाई टिकट के रिफंड के नाम पर खाते से उड़ाए 6.76 लाख रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.