कोटा

चंबल रिवर फ्रंट पहुंचे 52,000 पर्यटक, बन गया रेकॉर्ड, पार्किंग भी हुई फुल, बंद करनी पड़ी एंट्री

Chambal River Front Free Entry: कोटा महोत्सव में शामिल होने चंबल रिवर फ्रंट 52,000 पर्यटक पहुंच गए। इतनी ज्यादा संख्या में लोगों के पहुंचने के बाद रेकॉर्ड बन गया। जिसके बाद गेट भी बंद करने पड़े।

कोटाDec 25, 2024 / 09:34 am

Akshita Deora

Kota Mahotsav 2024: कोटा महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को चंबल रिवर फ्रंट पर कार्यक्रम देखने और घूमने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। अप्रत्याशित भीड़ पहुंचने के कारण रिवर फ्रन्ट का पार्किंग स्थल छोटा पड़ गया। इस कारण थर्मल रोड पर जाम लग गया। मंगलवार शाम तक 55,200 रिवर फ्रन्ट पहुंच गए। रिवर फ्रन्ट चालू होने के बाद यह सबसे अधिक संख्या रही है, जो रेकॉर्ड बना गया है। सोमवार को 40 हजार लोग पहुंचे थे। रिवर फ्रंट पर पहुंचे इतने लोगों के चलते वेबसाइट हैंग हो गई। ऐसे में लोगों को निशुल्क प्रवेश दिया गया। अब रिवर फ्रंट की ओर से वेबसाइट को अपग्रेड किया जा रहा है। बुधवार को भी रिवर फ्रन्ट पर एन्ट्री फ्री रहेगी।

कोटा में इन जगहों का होगा सौन्दर्यकरण


कोटा विकास प्राधिकरण (केडीए) की ओर से शैक्षणिक नगरी को पर्यटन नगरी के तौर पर विकसित करने के लिए शहर के तीन तालाब का कायाकल्प किया जाएगा। किशोर सागर, कोटड़ी तालाब और रायपुरा तालाब का सौन्दर्यकरण कर पर्यटकों को लुभाने के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी। केडीए की ओर से हाउसिंग एंड अर्बन डवलपमेंट कॉर्पोरेशन (हुडको) की ओर से इसकी डीपीआर तैयार करवाई जा रही है। हाल ही में हुई केडीए की बैठक में कोटा के विकास कार्यों व पर्यटन संबंधी सुविधाओं के विकास के लिए 1062 करोड़ रुपए का ऋण लेने का निर्णय किया गया है।
यह भी पढ़ें

बल्ले-बल्ले: 3 दिन तक मुफ्त मिलेगी राजस्थान रोडवेज बस की सुविधा, जानें कारण

विकास कार्यों का खाका खीचेंगा हुडको : तीनों तालाब की चारदीवारी, लाइटिंग, सौन्दर्यकरण समेत पर्यटन से जुड़ी सुविधाओं को लेकर हुडको को कंसल्टेंसी दी गई है। हुडको तालाब के विकास के लिए एक माह में डीपीआर तैयार करेगा।
शहर के प्रवेश द्वारों का भी होगा निर्माण : केडीए की सीमा विस्तार होने के बाद अब कोटा शहर में प्रवेश के लिए मुख्य सड़कों पर प्रवेश द्वार भी बनाए जाएंगे। शहर के बूंदी रोड, बारां रोड, झालावाड़ रोड, नान्ता रोड, कैथून रोड, रावतभाटा रोड पर प्रवेश द्वार बनाकर आसपास सौन्दर्यकरण के काम किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

Kota News: आज से तीन दिन तक वाहनों का डायवर्जन और ये रहेगी यातायात व्यवस्था, कई जगहों पर रहेगा प्रवेश निषेध

किशोर सागर, कोटड़ी और रायपुरा तालाब को विकसित किया जाएगा। इस दौरान पर्यटन को बढ़ाने की दृष्टि से यहां सौन्दर्यकरण व अन्य कार्य किए जाएंगे। तीनों तालाबों की हुडको की ओर से डीपीआर तैयार की जाएगी।
– कुशल कुमार कोठारी, सचिव, केडीए

Hindi News / Kota / चंबल रिवर फ्रंट पहुंचे 52,000 पर्यटक, बन गया रेकॉर्ड, पार्किंग भी हुई फुल, बंद करनी पड़ी एंट्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.