प्रदेश में आरटीयू से संबद्ध 68 कॉलेज हैं जिनमें मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की पढ़ाई कराई जाती है। गुणवत्ता जांचने के लिए विवि प्रशासन ने 18 मानकों पर 1000 अंक का क्वालिटी इंडेक्स वेल्यू (क्यूआईवी) तय किया। इसमें 600 से ज्यादा अंक हासिल करने वाले कॉलेजों को ‘ए’, 400 से 599 अंक वालों को ‘बीÓ और इससे कम अंक हासिल करने वाले कॉलेजों को ‘सी’ ग्रेड दिया गया।
‘ए’ ग्रेड में जयपुर का जलवा
मूल्यांकन के बाद सिर्फ 8 एमबीए कॉलेज ही ‘ए’ ग्रेड हासिल कर सके, सभी निजी हैं। इनमें भी 6 जयपुर के हैं। वहीं एक-एक कॉलेज अलवर और सीकर का है।
ये माना गुणवत्ता का आधार
आरटीयू के डीन एकेडमिक्स प्रो. एचडी चारण ने बताया कि ग्रेडिंग के लिए 1000 अंक के 18 मानक तय किए गए थे। इसमें नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिएशन (एनबीए) से पाठ्यक्रम की मान्यता के सबसे अधिक 160 अंक रखे गए। इसके बाद 100 छात्रों पर एक फैकल्टी को आधार मानकर फैकल्टी स्टूडेंट अनुपात, बिना बैक के पास होने वाले छात्रों की संख्या और इंटरनेशनल वर्कशॉप, कांफ्रेंस और सेमिनार आयोजन के 100-100 अंक तय किए गए। प्रोफेसर-एसोसिएट प्रोफेसर, कंप्यूटर, छात्र पंजीकरण, शिक्षकों के पे-स्केल, पीएफ, शोधपत्र प्रकाशन, प्लेसमेंट, छात्रों को मिले पैकेज, नेशनल कांफ्रेंस, सेमिनार, वर्कशॉप, इंटरनेट और अन्य सुविधाओं के लिए 540 अंक रखकर मूल्यांकन किया गया।
कालंदा के जंगल में मिला मुकुंदरा का राजा, बढ़ रहा घर की ओर, स्वागत को तैयार जंगल की प्रजा
सरकारी कॉलेजों की खुली पोल
06 : सरकारी कॉलेजों में होती है एमबीए की पढ़ाई।
01 भी नहीं ला पाया ‘ए’ ग्रेड। ‘बी’ग्रेड
1. बीकानेर का गर्वनमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज
बीकानेर 452 अंक
‘सी’ ग्रेड
1. गर्वनमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज झालावाड़ 250 अंक
2. गर्वनमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज अजमेर 168 अंक
3.गर्वनमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज भरतपुर 48 अंक
4.गर्वनमेंट वूमेन्स इंजीनियरिंग कॉलेज अजमेर 48 अंक
5.गर्वनमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, बांसवाड़ा
सबसे कम 36 अंक
आधे कॉलेज सी ग्रेड
08 एमबीए कॉलेज ‘ए’ ग्रेड
26 कॉलेज ‘बी’ ग्रेड
34 कॉलेज ‘सी’ ग्रेड पांच चरण में मूल्यांकन
पहला चरण : कॉलेजों से संबद्धता के लिए दी जाने वाली जानकारी मांगी।
दूसरा चरण : क्यूआईवी फॉर्मेट भरवाया।
तीसरा चरण : दावों का भौतिक सत्यापन।
चौथा चरण : अंकतालिका तैयार कर कॉलेजों से आपत्तियां मांगी।
पांचवां चरण : आपत्ति निस्तारण के बाद रैंक जारी।
ये टॉप थ्री
1.इंटरनेशनल स्कूल ऑफ इन्फोर्मेटिक्स एंड मैनेजमेंट, जयपुर : 687 अंक
2.बियानी इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट, जयपुर : 677 अंक
3. इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी अलवर : 669 अंक