सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि ड्रग्स माफिया व इससे जुड़े अपराधियों पर कार्रवाई के लिए 42 टीमें गठित की, जिन्होंने शहर के 36 स्थानों पर दबिश देकर 124 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने इनके पास से 16 वाहन जब्त किए हैं। एसपी ने बताया कि शहर में मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए विशेष टीमाें का गठन किया गया है।
यह भी पढ़ें
पत्रिका स्टिंग : ड्रग्स की ‘ऑनलाइन बुकिंग’,माफिया कर रहा ‘होम डिलीवरी’
आंख खुली तो नजर आई पुलिस
पुलिस ने शहर में जहां-जहां पर ड्रग्स बिक रही है। वहां पर अलसुबह दबिश दी। अपराधियों की आंख खुली ताे उन्हें सामने पुलिस नजर आई। पुलिस की टीम ने कबाडियों की दुकानों, घोड़ा बस्ती, महावीर नगर, मकबरा, घंटाघर, स्टेशन, भीमगंज मंडी सहित अन्य स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो व्यक्ति गिरफ्तार, 59 सक्रिय व आदतन अपराधियों खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही, 19 संदिग्ध से पूछताछ, 8 हिस्ट्रीशीटर व 16 वाहनों को जब्त किया। यह सभी आरोपी नशे समेत अन्य गंभीर अपराधों से जुड़े हुए हैं।
सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मी तैनात
पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद में पुलिस ने शहर में जहां पर भी नशा बिकने की संभावना लग रही है। वहां सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों को तैनात किया है।