कोटा

कोटा  में सोमवार सुबह मिले 26 कोरोना पॉजिटिव

कोटा शहर में सोमवार सुबह 26.कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। कोटा में कुल संक्रमितों की संख्मया 1381 पर पहुंच चुकी है।

कोटाJul 27, 2020 / 09:26 am

Haboo Lal Sharma

कोटा  में सोमवार सुबह मिले 26 कोरोना पॉजिटिव

कोटा. शहर में सोमवार सुबह 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। कोटा में कुल संक्रमितों की संख्मया 1381 पर पहुंच चुकी है। सोमवार को 35 वर्षीय युवक रामपुरा, 11 वर्षीय बालक महावीर नगर तृतीय, 42 वर्षीय संगम रेस्टोरेंट की गली, 11 वर्षीय मोखापाड़ा, 47 वर्षीय महिला सूरजपोल पीएचसी, 49 व 52 वर्षीय पुरुष व 20 व 38 वर्षीय महिला वल्भबाड़ी, 21 व 51 वर्षीय पुरुष विज्ञाननगर, 14 वर्षीय बालिका सिंधी कालोनी, 40 वर्षीय पुरुष अनन्तपुरा, 80 वर्षीय वृद्धा रेतवाली, 47 वर्षीय पुरुष टिपटा, 26 वर्षीय पुरुष व 29 व 81 वर्षीय महिला भदाना, 24 वर्षीय दुर्गा नगर स्टेशन, 40 व 57 वर्षीय पुरुष व 55 व 65 वर्षीय महिला तुल्लापुरा, 53 वर्षीय महिला खाई रोड, 36 वर्षीय युवक संजय नगर निवासी कोरोना पॉजिटिव मिले है।
रविवार को भी शहर में केन्द्रीय कारागृह में कोरोना का विस्फोट हुआ और 23 बंदी कोरोना पॉजिटिव मिले। वैसे रविवार को 52 नए पॉजिटिव मरीज मिले। शहर में कोरोना वायरस का कोहराम मचा है। खासकर जुलाई माह में तो वायरस की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ रही है। शहर के चारों कोनों से कोरोना संक्रमित आने आ रहे है। यदि आंकड़ों के आधार पर नए कोटा व पुराने कोटा का विशलेषण करे तो जुलाई में नया कोटा कोरोना का हॉट स्पॉट उफर कर सामने आया है। जुलाई में नए कोटा की टॉप 5 कॉलोनियों में ही 128 पॉजिटिव केस मिले है। जबकि पुराने कोटा की 5 टॉप कॉलोनियों में 126 पॉजिटिव केस मिले है। ये तो बड़ी कॉलोनियों के आंकड़े है। इसके अलावा लगभग हर छोटो मोटे क्षेत्र कोरोना की चपेट में है।
महावीर नगर में सबसे ज्यादा केस
जुलाई के आंकड़े देखे तो नया कोटा क्षेत्र में महावीर नगर क्षेत्र हॉट स्पॉट उभर कर सामने आया है। यहां 26 दिनों में 41 केस सामने आए है। जबकि बालाकुंड में 35 , विज्ञाननगर में 19, बजरंग नगर 14 केस व एक डेथ, बोरखेड़ा 19 केस सामने आए है। वहीं पुराना कोटा की बात करे तो छावनी-रामचन्द्रपुरा क्षेत्र भी हॉट स्पॉट बना है। इस इलाके से जुलाई में 40 पॉजिटिव केस मिले है। जबकि नयापुरा सेन्ट्रल जेल से 52 केस मिले, दो जनों की मोत हुई है। सेन्ट्रल जेल में अकेले 37 कैदी मिल चुके है। डडवाड़ा में 14, खेड़ली फाक 8, पाटनपोल में 12 केस पॉजिटिव मिले है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / कोटा  में सोमवार सुबह मिले 26 कोरोना पॉजिटिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.