कोटा

#sehatsudharosarkar: मौसम की मार से बेहाल हुआ कोटा, रोज ओपीडी में आ रहे 20000 रोगी

कोटा में मौसमी बीमारियों ने घर-घर पैर जमा लिए हैं। हालत यह है कि हॉस्पिटलों में मरीज नहीं समा रहे हैं।

कोटाOct 06, 2017 / 10:07 am

​Vineet singh

#sehatsudharosarkar: मौसम की मार से बेहाल हुआ कोटा, रोज ओपीडी में आ रहे 20000 रोगी

रात-दिन के तापमान में 14 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा के अंतर ने घर-घर में बीमारियों घुसा दिया है। कोटा में डेंगू, स्वाइन फ्लू व स्क्रब टाइफस पहले से ही जानलेवा बने हुए थे, वहीं अब वायरल-मलेरिया ने हालत और ज्यादा बिगाड़ दिए हैं। मौसम का बदलता मिजाज व दिन-रात के तापमान में अंतर से बीमारों की संख्या में इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें

यातायात पुलिस का फूलने लगा दम, सुनाई पड़ने लगा कम


चिकित्सालयों में नहीं बची पैर रखने के लिए जगह

चिकित्सा विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कोटा में रोजाना लगभग 20 हजार मरीज विभिन्न सरकारी व निजी चिकित्सालयों में आ रहे हैं, इनमें से करीब 2 हजार की सरकारी व निजी लैब में जांचें कराई जा रही हैं। हाल ये है कि सरकारी व निजी चिकित्सालयों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। भर्ती मरीजों की स्थिति तो और खराब है। कइयों को पलंग तक नहीं मिले, मजबूरन बैंचों पर ही इलाज कराना पड़ रहा है। मरीजों की संख्या के आगे संसाधन कम पड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

यूं न फुलाओ गाल, बिछुड़े हुए हैं लाल… आधा ‘मिलाप’ अधूरी ‘मुस्कान’


अलग से आउटडोर, फिर भी कतार

अस्पतालों में मौसमी बीमारी मलेरिया, वायरल, सर्दी-जुकाम व खांसी के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एमबीएस, जेके लोन व नए हॉस्पिटल प्रबंधन ने अलग से आउटडोर की व्यवस्था की है। बावजूद इसके कतारों में खड़े रहकर इलाज कराना पड़ रहा है। चिकित्सालयों में डेंगू, मलेरिया व वायरल के मरीजों के पहुंचने से सेन्ट्रल लैब में भी जांचों का भार पड़ गया है। यहां प्रतिदिन दो हजार मरीज करीब दस हजार जांचें करवा रहे हैं। एक मरीज की करीब दस तरह की जांचें हो रही हैं। यहां भी मरीजों की संख्या बढऩे से समय पर जांच नहीं मिल पा रही है।
यह भी पढ़ें

दशहरा मेला में उतरा राजस्थानी लोक संस्कृति का चांद

इसलिए बढ़ रहा मर्ज

फिजिशियन डॉ. बी.एस. तैलंग ने बताया कि इस समय मौसम बदल रहा है। दिन गर्म और रातें हल्की सर्द होने लगी हैं। यह मच्छरों के प्रजनन क्रिया का समय है। मच्छरों के काटने से बुखार फैल रहा है और एक से दूसरे को संक्रमित कर रहा है। उन्होंने बीमारियों के बचाव के तरीके बताते हुए कहा कि घरों में साफ-सफाई रखें। पार्कों व खाली भूखण्डों पर जला तेल छिड़कें। कूलर साफ रखें, हर सप्ताह में पानी बदलें। खांसी व जुकाम में मास्क पहनें। पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / #sehatsudharosarkar: मौसम की मार से बेहाल हुआ कोटा, रोज ओपीडी में आ रहे 20000 रोगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.