महावीर नगर तृतीय निवासी पंकज बजाज ने बताया कि उनकी ट्रांसपोर्ट नगर में राजस्थान देहली रोडवेज (आरडीआर) के नाम से ट्रांसपोर्ट कम्पनी है। वे गुटखे के भी होलसेल व्यापारी हैं। होली की छुट्टियों के बाद गुटखे के खुदरा व्यापारियों से सोमवार को ही उनके कार्यालय पर रकम एकत्र हुई थी। करीब 25 लाख रुपए की रकम को उनका मुनीम राजेन्द्र सिंह उर्फ राहुल उनकी कार की डिक्की में रखकर गणेश तालाब निवासी व्यापारी मुरलीधर को देने जा रहा था। मुरलीधर भी कार के आगे स्कूटर पर जा रहे थे। करीब 15 मिनट बाद ही राहुल का उनके पास फोन आया कि गोबरिया बावड़ी से रेत चौराहे की बीच उनके साथ लूट की वारदात हो गई है। राहुल ने बताया कि एक बाइक पर दो जने आए। उन्होंने कार के आगे बाइक लगाकर उसे रोका। उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दी और कार की डिक्की में रखा नोटों से भरा थैला लूटकर ले गए। बाइक सवार में से एक ने हेलमेट पहन रखा था और दूसरे ने नकाब।
पंकज ने बताया कि सूचना मिलते ही वे, उनके पार्टनर हरीश व अन्य व्यापारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आस-पास बदमाशों को तलाश किया। पता नहीं चलने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक नरसीलाल मीणा, आरकेपुरम्, बोरखेड़ा, विज्ञान नगर व महावीर नगर थानाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्ट व्यापारी, कांग्रेस नेता शिवकांत नंदवाना व कैथून नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन योगेन्द्र नंदवाना भी थाने पहुंचे। उप अधीक्षक नरसीलाल ने बताया कि पंकज की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। नाकाबंदी करवाई और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।