1. ट्रेनों के समय में बदलाव
राजस्थान में चलने वाली कई ट्रेनों का समय 1 जनवरी से बदल जाएगा। नई समय सारिणी में जयपुर-कोटा समेत कई स्टेशनों से लगने वाली ट्रेनों के समय में संशोधन किया गया है।
2. वीजा आवेदन
अमरीकी दूतावास भारतीय गैर-अप्रवासी वीजा आवेदकों को बिना अतिरिक्त शुल्क एक बार अपॉइंटमेंट पुनर्निर्धारित करने की अनुमति देगा। थाईलैंड के लिए ई-वीजा की सुविधा भी शुरू होगी। यह भी पढ़ें
सुकन्या समृद्धि और PPF खाता: डाक विभाग की ओर से जनवरी 2025 में चलेगा विशेष अभियान, लाभकारी योजना का उठा सकेंगे लाभ
3. GST फाइलिंग में मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन
नए साल से GST फाइलिंग के लिए मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) लागू होगा। यह प्रक्रिया टैक्स फाइलिंग को और सुरक्षित बनाएगी और राजस्थान के व्यापारियों को इसका पालन करना होगा।
4. पेंशन निकासी होगी आसान
ईपीएफओ ने पेंशन नियमों को सरल बनाते हुए 1 जनवरी से पेंशनभोगियों को किसी भी बैंक से पेंशन निकालने की अनुमति दी है। राजस्थान में 78 लाख पेंशनर्स को इस बदलाव से फायदा मिलेगा।5. टीडीएस कटौती
सैलरीड कर्मचारियों को नए साल से सामान्य टीडीएस कटौती का लाभ मिलेगा। पहले कर्मचारियों को नॉन-सैलरी इनकम पर अलग से टीडीएस कटने से दोहरा बोझ उठाना पड़ता था। अब कर्मचारियों को दोहरी टैक्स कटौती से राहत मिलेगी। इससे रिफंड क्लेम करने की प्रक्रिया भी आसान होगी।6. UPI 123Pay पर बढ़ी लिमिट
फीचर फोन से यूपीआइ 123पे के माध्यम से अब 10,000 रुपए का पेमेंट कर सकेंगे, पहले यह सीमा 5000 रुपए थी। इससे छोटे दुकानदारों को फायदा मिलेगा।7. किसानों को मिलेगा 2 लाख तक कर्ज
राजस्थान के किसानों के लिए अच्छी खबर है। 1 जनवरी से बिना गारंटी के कर्ज सीमा 1.6 लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी गई है। इससे राज्य के किसानों को आर्थिक मजबूती मिलेगी।8. कारों की कीमतों में इजाफा
राजस्थान में कार खरीदना 1 जनवरी से महंगा हो सकता है। प्रमुख कंपनियां अपनी कीमतें 3% तक बढ़ा सकती हैं, जिससे नई गाड़ी खरीदने वालों को अधिक खर्च करना होगा। यह भी पढ़ें