एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया कि कोचिंग क्षेत्र में धूम्रपान और नशे की सामग्री की बिक्री को लेकर समय-समय पर शिकायतें मिलती रही हैं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत कुन्हाड़ी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
थानाधिकारी भारद्वाज ने बताया कि टीम ने लैंडमार्क सिटी स्थित कोचिंग क्षेत्र में कार्रवाई की। आरोपी सत्यप्रकाश, जो एक ई-कॉमर्स कंपनी का कर्मचारी है, को एक कोचिंग के पास नाबालिग छात्र को धूम्रपान सामग्री की डिलीवरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 77 जेजे एक्ट और 9/11 राजस्थान धूम्रपान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें
पहले फैक्ट्रियों में लगाते आग फिर खुद ही बुझाने पहुंचते, फायर स्टेशन के 2 कर्मचारी गिरफ्तार, हुए कई बड़े खुलासे
पहले दी गई थी चेतावनी
थाना प्रभारी ने बताया कि कंपनी का स्थानीय कार्यालय लैंडमार्क सिटी में है। इससे पहले पुलिस ने कंपनी को पत्र लिखकर नाबालिग छात्रों को धूम्रपान और नशे की सामग्री सप्लाई नहीं करने की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद भी कंपनी द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। यह भी पढ़ें