उद्योग नगर के एएसआई बाबूलाल ने बताया कि डकनिया तालाब स्टेशन मास्टर ने पुलिस को दिल्ली-मुम्बई रेलवे लाइन पर ट्रैक पर शव होने की सूचना दी। इस पर वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि ट्रैक के किनारे युवक का शव पड़ा है। सिर पर गंभीर चोट थी। इसके बाद उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू किए गए। चिकित्सालय में परिजनों ने मृतक की पहचान प्रेम नगर द्वितीय निवासी अंकित (20) के रूप में की है। फिलहाल मामला आत्महत्या का लग रहा है। इस मामले में जांच कर रहे हैं। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें