कोरीया

घर आकर सो गया पति तो पत्नी ने टंगिए से वारकर कर दी हत्या, गर्दन पर किया ताबड़तोड़ हमला

Koria Murder Case News : पति-पत्नी के बीच झगड़ा बढ़ने के कारण महिला ने अपने पति की कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया है।

कोरीयाJul 02, 2023 / 04:28 pm

Kanakdurga jha

पति-पत्नी के बीच झगड़ा बढ़ने के कारण महिला ने अपने पति की कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया

Koria Murder Case News : पति-पत्नी के बीच झगड़ा बढ़ने के कारण महिला ने अपने पति की कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया है। आरोपी महिला सीमा सिंह ने बताया कि पति-पत्नी के बीच रात 12 बजे झगड़ा हुआ था। रात में धारी सिंह अगरिया सो गया तो टांगी से गर्दन में वार कर मार दी हूं।
यह भी पढ़ें

बाघ की खाल बेचने में 2 पुलिसकर्मियों का बड़ा हाथ, खुलासा हुआ तो हो गए फरार, 9 आरोपियों को भेजा जेल

Crime News : मृतक के भाई की रिपोर्ट पर आरोपी पत्नी सीमा सिंह के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। (cg hindi news) ग्राम कंचनपुर निवासी धारी सिंह अगरिया और उसकी पत्नी सीमा सिंह घर में आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। लेकिन झगड़ा विवाद शांत होने पर उनके घर देखने नहीं जा पाया।
यह भी पढ़ें

CG Assembly Election 2023 : अंबिकापुर से गायब हुआ विकास, इलाज के लिए जाना पड़ता है मीलों दूर, पहाड़ी इलाकों में डॉक्टर तक नहीं

Koria Crime News : अगले दिन 30 जून को करीब 12.30 बजे गोपाल सिंह निवासी रामपुर मेरे घर आए। और बताया कि तुम्हारी भाभी सीमा सिंह रामपुर आई है। जो बताई कि पति-पत्नी के बीच रात 12 बजे झगड़ा हुआ था। (cg crime news) उसी दौरान जब धारी सिंह अगरिया सो गया तो टांगी से गर्दन में कई बार वार कर मार दी हूं।
यह भी पढ़ें

महिला पटवारी का ऑडियो वायरल, कर रही थी ऐसी बातें, कॉल कर मांगी इतनी रकम

CG Crime News : जिससे मैं और गोपाल सिंह एवं परिवार के साथ घर का ताला खोलकर अंदर घुसे। जहां मेरा भाई जमीन पर चित हालत में मृत अवस्था में पड़ा था। (koria crime news) प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी पत्नी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Hindi News / Koria / घर आकर सो गया पति तो पत्नी ने टंगिए से वारकर कर दी हत्या, गर्दन पर किया ताबड़तोड़ हमला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.