यह भी पढ़ें
बाघ की खाल बेचने में 2 पुलिसकर्मियों का बड़ा हाथ, खुलासा हुआ तो हो गए फरार, 9 आरोपियों को भेजा जेल
Crime News : मृतक के भाई की रिपोर्ट पर आरोपी पत्नी सीमा सिंह के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। (cg hindi news) ग्राम कंचनपुर निवासी धारी सिंह अगरिया और उसकी पत्नी सीमा सिंह घर में आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। लेकिन झगड़ा विवाद शांत होने पर उनके घर देखने नहीं जा पाया। यह भी पढ़ें
CG Assembly Election 2023 : अंबिकापुर से गायब हुआ विकास, इलाज के लिए जाना पड़ता है मीलों दूर, पहाड़ी इलाकों में डॉक्टर तक नहीं
Koria Crime News : अगले दिन 30 जून को करीब 12.30 बजे गोपाल सिंह निवासी रामपुर मेरे घर आए। और बताया कि तुम्हारी भाभी सीमा सिंह रामपुर आई है। जो बताई कि पति-पत्नी के बीच रात 12 बजे झगड़ा हुआ था। (cg crime news) उसी दौरान जब धारी सिंह अगरिया सो गया तो टांगी से गर्दन में कई बार वार कर मार दी हूं। यह भी पढ़ें