कोरीया

Weather Update : प्रदेश में फिर से शुरू होने वाला है बारिश का दौर? मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

CG Weather Update : गत दिनों क्षेत्र में हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम जैसे ही साफ हुआ, ठंड फिर महसूस हुई।

कोरीयाFeb 17, 2024 / 05:57 pm

Kanakdurga jha

weather update : गत दिनों क्षेत्र में हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम जैसे ही साफ हुआ, ठंड फिर महसूस हुई। घने कोहरे के बीच शुक्रवार को कड़ाके की ठंड महसूस हुई। (cg weather alert) बारिश होने के बाद जैसे ही मौसम साफ हुआ सुबह-सुबह क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा। सुबह 10 बजे तक यही स्थिति रही, इसके बाद सूर्य के दर्शन हुए और ठंडक में कमी महसूस की गई। (weather forcaste) हालांकि पहले की तुलना में ठंड कम हो गई और उत्तरी हवाओं का प्रकोप कम है। (IMD forcaste) शुक्रवार को अधिकतम तापमान लगभग 25 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान लगभग 10 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

35 साल की महिला का युवक ने किया बलात्कार, बाइक में बिठाकर ले जाकर किया रेप… रोते-रोते थाने पहुंची महिला



Weather Alert : सुबह कोहरा इतना घना था कि लगभग 25 मीटर दृश्यता हो गई थी। सभी गाड़ियां सड़कों पर रेंगते नजर आईं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अब धीरे-धीरे मौसम साफ होगा क्योंकि अभी किसी प्रकार के पछुआ विक्षोभ की सक्रियता नहीं है। (heavy rain alert) अगले दो दिनों बाद गर्मी में तेजी से बढ़ोतरी होगी। (IMD alert) 20 फरवरी के आसपास से तापमान बढ़ने लगेगा। अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री के आसपास पहुंचने लगेगा। (weather alert) दिन थोड़ा ज्यादा गर्म रहेगी लेकिन रात में हल्की ठंड महसूस होगी।

Hindi News / Koria / Weather Update : प्रदेश में फिर से शुरू होने वाला है बारिश का दौर? मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.