यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : हैदराबाद में बन रहा कांग्रेस का खास प्लान, CM बघेल हुए रवाना, मीडिया से की बात, कहा— पीएम मोदी फिर झूठ परोसकर चले गए.. वह सभी बेटों के घर आना-जाना करती थी, इस कारण बेटों ने सोचा कि वह किसी के घर में रुकी होगी। लेकिन दूसरे दिन गुरुवार को जब उसकी बहू सकूंती अरहर खेत में गई तो सास धमसी बाई को पेड़ के नीचे बेसुध हालत में देखी। जब वह उसके पास गई तो देखी कि वह झुलसी हुई है, उसकी सांसें चल रही थी। तब उसे वहां से उठाकर घर लाकर अस्पताल ले जाने की तैयारी में थे, लेकिन कुछ देर में उसकी मौत हो गई। सूचना पर शुक्रवार को मौके पर पहुंची सामरी पुलिस द्वारा शव को पीएम हेतु अस्पताल भिजवाया गया।