CG News: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां बेकार-रद्दी सामानोंं से सिविल लाइन सड़क किनारे को सजाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए सफाई करने वाली महिलाएं मिनरल वाटर, कोल्ड ड्रिंक्स के बेकार-रद्दी बोतल से गार्डननुमा बनाकर संवार रही हैं। बता दें कि ये स्वच्छता पखवाड़ा से प्रेरित होकर कबाड़ के बोतलों को रंग- बिरंगे रंग में रंगा गया है।
महिलाएं कर रही सौंदयीकरण का काम
दरअसल पालिका परिषद बैकुंठपुर में सफाई करने वाली महिलाएं खाली बोतल में रेत भरकर सिस्टो मैटिक तरीके से सीमेंट से जोड़ रही हैं। अभी विश्राम गृह के सामने सिर्फ एक हिस्से का सौंदयीकरण करा रहे है। हालांकि, पीएचई कार्यालय से सुभाष तिराहे तक एसईसीएल ने सीएसआर मद से (VIDEO) सौंदर्यीकरण कराया था लेकिन नगर पालिका की अनदेखी और बिना रखरखाव के कारण बेकार हो गया है। वहीं अब महिलाएं स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत इस सौंदरीकरण का कार्य किया जा रहा है।