गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के नजदीक स्थित ग्राम टेमरी राष्ट्रीय उद्यान की सीमा से बाहर और कोरिया वनमंडल के बैकुंठपुर परिक्षेत्र में आता है। टेमरी के जंगल में 3 दिन से बाघ विचरण (Tiger movement) कर रहा है। ग्राम टेमरी के कक्ष क्रमांक 427, 428, 429 में कई बार देखा गया है। पहली बार 18 अक्टूबर को बाघ गांव के पास जंगल में नजर आया।
बाघ ने 2 मवेशियों को मार डाला है। इसमें एक गाय और एक भैंस शामिल है। गांव के नजदीक जंगल सहित आसपास बाघ विचरण होने से ग्राम टेमरी, सोरगा और खोड़ के ग्रामीण भयभीत हैं।
हालांकि, वन विभाग (Tiger movement) द्वारा मैदानी स्टाफ के माध्यम से रात को घर से बाहर नहीं निकलने मुनादी कराई जा रही है। साथ ही सतर्क रहने और जंगल की ओर नहीं जाने को कहा जा रहा है।
यह भी पढ़ें
CG murder news: शराब लेने गया था युवक, इधर दोस्त खा गया सारी बिरयानी, लौटा तो कर दी हत्या
एक महीने पहले दो भैंसों का किया शिकार
कोरिया वनमंडल (Tiger movement) के देवगढ़ परिक्षेत्र में 1 महीने पहले बाघ के हमले में 2 भैंस की मौत और एक मवेशी घायल हुआ था। गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर से सटे कोरिया वनमंडल परिक्षेत्र देवगढ़ के ग्राम पोड़ी में बाघ ने 3 भैंसों पर हमला कर दिया था। इसमें 2 दो भैंस की मौत हो गई थी। हमला वाले स्थल पर बाघ के पंजों के निशान पाए थे। घटना के बाद नेशनल पार्क और कोरिया वनमंडल के स्टाफ एलर्ट मोड़ पर आसपास बाघ के मूवमेंट की जानकारी जुटाई थी। घटना स्थल सोनहत क्षेत्र से करीब ५-६ किलोमीटर दूर घुनघुट्टा जलाशय के पास घने जंगल के बीच थी।
यह भी पढ़ें
Sarpanch died in accident: टैंकर की टक्कर से बाइक सवार युवा सरपंच की दर्दनाक मौत, ब्रेक हो गया था फेल
Tiger movement: 3 दिन से बना हुआ है बाघ का मूवमेंट
कोरिया वन मंडल बैकुंठपुर के एसडीओ अखिलेश मिश्रा का कहना है कि गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान की सीमा से बाहर बाघ विचरण (Tiger movement) कर रहा है। कोरिया वनमंडल के बैकुंठपुर परिक्षेत्र के ग्राम टेमरी में बाघ ने 2 मवेशियों का शिकार किया है। लगातार 3 दिन से बाघ का मूवमेंट हुआ है। मंगलवार सुबह बाघ ट्रैप कैमरे में कैप्चर भी हुआ है। पगमार्क भी मौजूद हैं। यह अच्छा संकेत भी है कि प्रस्तावित टाइगर रिजर्व में बाघ की संख्या बढ़ रही है।