कोरीया

Tiger movement: मरवाही जंगल से मनेंद्रगढ़ की सीमा में घुसा बाघ, लगाई दहाड़, ड्रोन से चल रही खोजबीन

Tiger movement: बाघ के मनेंद्रगढ़ की सीमा में घुस आने की खबर मिलते ही वन विभाग का अमला हुआ तैनान, रातभर दे रहे पहरा, 3 बकरियों पर किया हमला

कोरीयाDec 08, 2024 / 06:50 pm

rampravesh vishwakarma

Drone camera team

बैकुंठपुर। मरवाही जंगल में विचरण करने वाला बाघ एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ वनपरिक्षेत्र की सीमा क्षेत्र के जंगल में पहुंच गया है। मामले में वन महकमा ड्रोन से जंगल में बाघ (Tiger movement) का लोकेशन ट्रैप करने में जुटा है। साथ ही ग्राम पंचायत भौंता के नजदीक जंगल में लोकेशन मिलने के कारण गांव में मुनादी कराई गई। वहीं वन अमला गांव के पास अलाव जलाकर रात्रि गश्त और निगरानी कर रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि बाघ (Tiger movement) ने गांव के नजदीक चर रहीं 3 बकरियों पर हमला कर दिया है, जिसमें एक की मौत हो चुकी है। इधर वन संरक्षक वन्य प्राणी अंबिकापुर मनेंद्रगढ़ और मरवाही वनमंडल में बाघ मूवमेंट की जानकारी ले रहे हैं।
Forest team in night
हालांकि शनिवार रात से रविवार दोपहर तक बाघ मूवमेंट की कोई जानकारी नहीं मिली थी। मामले में वनमंडल के प्रत्येक परिक्षेत्राधिकारी व स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
यह भी पढ़ें

Big fraud: होटल संचालक से 12.35 लाख की ठगी, कहा था- शॉपिंग मॉल बनवा रहा हूं, 2 कमरा आपको भी दूंगा

Tiger movement: बाघ विचरण एरिया में बिजली काटने लिखा पत्र

वनमंडल मनेंद्रगढ़ के डीएफओ मनीष कश्यप ने सीमा क्षेत्र के जंगल में बाघ विचरण की खबर मिलने के बाद सुरक्षा के लिहाज से बिजली काटने कार्यपालन अभियंता सीएसपीडीसीएल को पत्र लिखा है। इसमें उल्लेख है कि वनपरिक्षेत्र मनेंद्रगढ़ और बिहारपुर के जंगल में बाघ विचरण (Tiger movement) की संभावना है, जिसकी निगरानी की जा रही है।
Tiger movement
Forest team in alert mode
जिस क्षेत्र व गांव में बाघ विचरण करेगा, निगरानी टीम द्वारा उस क्षेत्र की तत्काल जानकारी दी जाएगी। फिर विचरण क्षेत्र में तत्काल बिजली बंद करनी होगी। बिजली करंट से बाघ को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होना चाहिए।
बाघ विचरण (Tiger movement) करते समय किसी प्रकार का नुकसान होने पर वन्यप्राणी अधिनियम 1972 की धारा 9 (गैर जमानती) के तहत आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Koria / Tiger movement: मरवाही जंगल से मनेंद्रगढ़ की सीमा में घुसा बाघ, लगाई दहाड़, ड्रोन से चल रही खोजबीन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.