गौरतलब है कि मनेंद्रगढ़ कोतवाली थाना में मुलजिम सुरक्षा के लिए 19 जनवरी की रात ड्यूटी लगाई गई थी। थाने में पदस्थ आरक्षक समी खुरसेल की रात 9 बजे से 20 जनवरी सुबह 9 बजे ड्यूटी लगाई गई थी।
वहीं हिमांशु यादव की रात 12 से 3 बजे तक, डेविडसन मिंज की रात 3 से सुबह 6 बजे तक और अरविंद मिश्रा की सुबह 6 से 10 बजे तक शिफ्टवार मुलजिम सुरक्षा ड्यूटी लगाई गई थी।
लेकिन आरक्षक डेविडसन व अरविन्द अपने समय में ड्यूटी पर नहीं आए थे। इस दौरान आरक्षक समी खुरसेल ही उसकी देख-रेख कर रहा था।
आरक्षक टॉयलेट गया तो आरोपी भाग निकला
जब आरक्षक समी खुरसेल 20 जनवरी की सुबह करीब सवा 6 बजे टॉयलेट गया तो अभियुक्त कमलेश उर्फ मंगला सोनवानी थाने के भीतर वाली सीढ़ी चढक़र छत की ओर लगे बंद दरवाजे के गैप से निकलकर भाग गया था। इस मामले में फरार आरोपी के खिलाफ धारा २२४ के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
आरक्षक टॉयलेट गया तो आरोपी भाग निकला
जब आरक्षक समी खुरसेल 20 जनवरी की सुबह करीब सवा 6 बजे टॉयलेट गया तो अभियुक्त कमलेश उर्फ मंगला सोनवानी थाने के भीतर वाली सीढ़ी चढक़र छत की ओर लगे बंद दरवाजे के गैप से निकलकर भाग गया था। इस मामले में फरार आरोपी के खिलाफ धारा २२४ के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।