मनेंद्रगढ़ बीईओ को सौंपे पत्र में हेडमास्टरों ने लिखा है कि ‘सीएससी के कार्य, अव्यवहारिक व असहयोगत्मक रवैये से क्षुब्ध और भयपूर्ण माहौल से मानसिक परेशानी के साथ ही तबीयत खराब होने लगी है। इसलिए मैं प्रभारी प्रधान पाठक का दायित्व निर्वहन करने में असमर्थ हूं। मुझे प्रधान पाठक के प्रभार से मुक्त किया जाए।मैं अपने से कनिष्ठ शिक्षक के अंडर में कार्य करने को तैयार हूं।’
गौरतलब है कि शालेय शिक्षक संघ कोरिया ने कलक्टर, जिला पंचायत सीईओ, डीईओ, डीएमसी व बीईओ मनेंद्रगढ़ को शिकायत पत्र सौपा था। पत्र में नागपुर संकुल समन्वयक पर अमर्यादित, अनावश्यक धमकी व कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया था।
कई बार शिकायत के बाद भी शैक्षणिक समन्वयक के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। मामले में डीईओ कोरिया ने बीईओ व एबीईओ मनेंद्रगढ़ को पत्र जारी कर एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी थी।
इन हेडमास्टरों ने प्रभार से मुक्त करने की लगाई गुहार
– कृष्ण प्रताप सिंह, प्राथमिक शाला नागपुर
– नगमा जमाल, मिडिल स्कूल सरभोका
-कुमुद बाला श्रीवास्तव, मिडिल स्कूल नागपुर
-राजदेव राम भगत, प्राथमिक शाला सेमरा
-शंकर लाल साहू, प्राथमिक शाला सरभोका
-आशा किंडो, मिडिल स्कूल सेमरा
-बंशरूप सिंह, मिडिल स्कूल हर्रा
– कृष्ण प्रताप सिंह, प्राथमिक शाला नागपुर
– नगमा जमाल, मिडिल स्कूल सरभोका
-कुमुद बाला श्रीवास्तव, मिडिल स्कूल नागपुर
-राजदेव राम भगत, प्राथमिक शाला सेमरा
-शंकर लाल साहू, प्राथमिक शाला सरभोका
-आशा किंडो, मिडिल स्कूल सेमरा
-बंशरूप सिंह, मिडिल स्कूल हर्रा