कोरीया

Students protest: एनएच पर छात्रों ने किया चक्काजाम, बोले- हॉस्टल अधीक्षक कहते हैं कि 1-1 हजार रुपए दो, वरना निकाल दूंगा, उन्हें हटाइए

Students protest: नेशनल हाइवे पर स्थित डीईओ कार्यालय के सामने सडक़ पर बैठकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी, करीब 1 घंटे तक चला चक्काजाम

कोरीयाSep 04, 2024 / 06:38 pm

rampravesh vishwakarma

बैकुंठपुर. Students protest: जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास के छात्रों ने ओडग़ी नाका के पास मुख्य मार्ग पर बैठकर चक्काजाम (Students protest) किया। उन्होंने छात्रावास अधीक्षक पर 1-1 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रशासन ने छात्रावास अधीक्षक को हटाने की गुहार लगाई है। चक्काजाम के दौरान सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई। करीब एक घंटे तक उन्होंने चक्काजाम किया। सूचना मिलते ही सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मौके पर पहुंचीं। छात्रावास अधीक्षक को हटाने के आश्वासन के बाद चक्काजाम (Students protest) समाप्त हुआ।
छात्रावास में रहकर अध्ययन कर रहे छात्रों का कहना था कि सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से उन्होंने छात्रावास अधीक्षक की लिखित शिकायत की थी। लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। मामले को लेकर बुधवार की सुबह करीब 9 बजे सभी छात्र 9Students protest) ओडग़ी नाका स्थित डीईओ कार्यालय के सामने पहुंचे और बीच सडक़ पर बैठकर चक्काजाम कर दिया।
चक्काजाम के दौरान वे छात्रावास अधीक्षक को हटाने नारेबाजी (Students protest) करते रहे। इस दौरान नेशनल हाइवे के दोनों ओर दोपहिया-चारपहिया वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इससे आवागमन करीब 1 घंटे तक बंद रहा।
यह भी पढ़ें

CG Cabinet Minister: कैबिनेट मंत्री बोले- मैं आपका बेटा और भाई हूं, आप मुझे बताएं कि समस्या क्या है

Students protest: समझाइश देने पहुंचे डीईओ व नायब तहसीलदार

हॉस्टल के छात्रों द्वारा चक्काजाम (Students protest) की खबर मिलते ही डीईओ व नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी।
Students protest
उनका कहना था कि 1-1 हजार रुपए नहीं देने पर हमें छात्रावास से निकालने की धमकी अधीक्षक द्वारा दी जा रही है। इसके बाद दोनों अधिकारी लौट गए।

यह भी पढ़ें

Obscene language: टैबलेट खाने के लिए छात्रा ने पानी मांगा तो प्रधानपाठक बोले- अपना यूरिन पी लो, कलेक्टर ने दी ये सजा

सहायक आयुक्त के आश्वासन पर समाप्त हुआ चक्काजाम

इसके बाद सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ऊषा लकड़ा मौके पर पहुंची। उन्हें देखकर छात्र नारेबाजी (Students protest) करने लगे। उन्होंने सहायक आयुक्त से पूछा कि शिकायत के बाद भी हमारी बातें क्यों नहीं सुनी गईं। जबकि अधीक्षक पैसे नहीं देने पर छात्रावास से निकालने की धमकी दे रहे हैं।
Students protest
उन्होंने जब छात्रावास अधीक्षक को हटाने का आश्वासन दिया तो छात्रों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया। इधर सहायक आयुक्त का कहना है कि उनके पास कोई भी शिकायत करने नहीं आया है।

Hindi News / Koria / Students protest: एनएच पर छात्रों ने किया चक्काजाम, बोले- हॉस्टल अधीक्षक कहते हैं कि 1-1 हजार रुपए दो, वरना निकाल दूंगा, उन्हें हटाइए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.