यह भी पढ़ें: CG News: जैविक खाद के बीच छिपा मिला 15 लाख का गांजा, तस्कर गिरफ्तार मामले में थाना प्रभारी टिकेश्वर यादव ने टीम गठित कर रवाना किया। एएसआई कवलसाय के नेतृत्व में माछीडांड़ पुल के पास मेन रोड पर घेराबंदी की गई। इसी बीच कुछ देर बाद एक सफेद रंग की कार पहुंची। जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे। पूछताछ करने पर राजू कोरी उर्फ राजू कबीरपंथी पिता नथ्थुराम कोरी(42) निवासी गोच्छारा भैरहा तहसील अजयगढ़ धरमपुर जिला पन्ना मध्यप्रदेश और संदीप शर्मा पिता रमेश प्रसाद शर्मा(25) माछीडांड़ केल्हारी एमसीबी बताया गया। मौके पर कार की तलाशी ली गई।
इस दौरान डिक्की के अंदर से तीन पीले रंग के प्लास्टिक बोरी में अंदर खाखी रंग के टेप से लपेटा हुआ मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। प्रत्येक पैकेट एक-एक किलो कुल 56 पैकेट मिला। जिसकी कीमत 560000 रुपए है। वहीं कार की कीमत 700000 सहित कुल जुमला रकम 1260000 रुपए बरामद हुआ। जप्त किया गया है।