बुधवार की सुबह से महिला आरक्षक समेत 6 पुलिसकर्मी जनकपुर थाने में बैठकर काम कर रहे थे। बाहर बारिश हो रही थी। इसी बीच करीब 12.30 बजे के आसपास अचानक आकाशीय बिजली थाने में गिरी। इस दौरान किसी को कुछ समझ नहीं आया और थाने के भीतर भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई थी।
आकाशीय बिजली की चपेट में आकर पुलिस के 6 जवान घायल हो गए हैं। इसमें एक महिला आरक्षक प्रियंका पांडेय को आकाशीय बिजली गिरने के कारण कम सुनाई दे रहा है। वहीं पांच आरक्षक धीरेंद्र सिंह, राजाराम, सुनील रजक, रघुनंदन सिंह, प्रीति बिंदु मिंज को हल्की चोटें आने की बात कही जा रही है। सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में भर्ती कराया गया है।
एक दिन पहले 2 लोगों की हुई थी मौत
जनकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर में एक दिन पहले आकाशीय बिजली गिरने से 2 ग्रामीण की मौत हो गई थी जबकि दो घायल हुए थे। ग्राम पंचायत भरतपुर में अचानक आकाशीय बिजली गिरी थी।
इस दौरान जयपाल बीनवंश (45) एवं गणेश मौर्य (60) की मौत हुई थी। वहीं रामजीवन यादव लडक़ोडा निवासी, ग्राम बरहोरी निवासी महिला मोहर मनिया (55) को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल शहडोल रेफर किया गया है।
2 आरक्षकों को भेजा गया अस्पताल
बारिश के बीच थाना में आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई है। जिससे बिजली वायरिंग, वायरलेस सेट जल गया है। कुछ स्टाफ चपेट में आए हैं। महिला आरक्षक को कम सुनाई दे रहा है। दो आरक्षकों को अस्पताल भेजा गया है। गाज से किसी प्रकार की बड़ी जन-धनहानि नहीं हुई है।
मोतीलाल शुक्ला, थाना प्रभारी जनकपुर