कोरीया

थाने के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली, 6 पुलिसकर्मी घायल, उड़ गए वायरलेस सेट और कंप्यूटर

Sky lightning fell on police station: आकाशीय बिजली गिरने से विद्युत उपकरण भी जल गए, थाना प्रभारी का कहना- डयूटी पर मौजूद एक महिला आरक्षक को तेज गर्जना के कारण कम सुनाई दे रहा, अन्य 5 पुलिसकर्मियों को भी आईं हैं चोटें

कोरीयाJun 28, 2023 / 08:23 pm

rampravesh vishwakarma

sky lightning fell on Janakpur police station

बैकुंठपुर. Sky lightning fell on police station: वनांचल ब्लॉक भरतपुर मुख्यालय स्थित थाना में बुधवार को अचानक आकाशीय बिजली गिरने 6 पुलिस जवान घायल हो गए हैं। आकाशीय बिजली गिरने के कारण थाने के वायरलेस, कम्प्यूटर और बिजली उपकरण उड़ गए हैं। घायल पुलिस जवानों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। ऐसी चर्चा है कि थाने के ऊपर तडि़त चालक लगने के कारण गाज गिरने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, वरना जान-माल को भारी नुकसान पहुंच सकता था।

बुधवार की सुबह से महिला आरक्षक समेत 6 पुलिसकर्मी जनकपुर थाने में बैठकर काम कर रहे थे। बाहर बारिश हो रही थी। इसी बीच करीब 12.30 बजे के आसपास अचानक आकाशीय बिजली थाने में गिरी। इस दौरान किसी को कुछ समझ नहीं आया और थाने के भीतर भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई थी।
आकाशीय बिजली की चपेट में आकर पुलिस के 6 जवान घायल हो गए हैं। इसमें एक महिला आरक्षक प्रियंका पांडेय को आकाशीय बिजली गिरने के कारण कम सुनाई दे रहा है।

वहीं पांच आरक्षक धीरेंद्र सिंह, राजाराम, सुनील रजक, रघुनंदन सिंह, प्रीति बिंदु मिंज को हल्की चोटें आने की बात कही जा रही है। सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में भर्ती कराया गया है।

Video: सैनिक स्कूल के 6वीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध हालत में मौत, मां बोली- हमें क्यों नहीं बताया, प्राचार्य ने पत्रकार से छीना कैमरा- See Video


एक दिन पहले 2 लोगों की हुई थी मौत
जनकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर में एक दिन पहले आकाशीय बिजली गिरने से 2 ग्रामीण की मौत हो गई थी जबकि दो घायल हुए थे। ग्राम पंचायत भरतपुर में अचानक आकाशीय बिजली गिरी थी।
इस दौरान जयपाल बीनवंश (45) एवं गणेश मौर्य (60) की मौत हुई थी। वहीं रामजीवन यादव लडक़ोडा निवासी, ग्राम बरहोरी निवासी महिला मोहर मनिया (55) को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल शहडोल रेफर किया गया है।

प्रैक्टिकल परीक्षा के नाम पर कोचिंग में बुलाकर शिक्षक ने छात्रा से की थी गंदी हरकत, मिला 3 साल का कठोर कारावास


2 आरक्षकों को भेजा गया अस्पताल
बारिश के बीच थाना में आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई है। जिससे बिजली वायरिंग, वायरलेस सेट जल गया है। कुछ स्टाफ चपेट में आए हैं। महिला आरक्षक को कम सुनाई दे रहा है। दो आरक्षकों को अस्पताल भेजा गया है। गाज से किसी प्रकार की बड़ी जन-धनहानि नहीं हुई है।
मोतीलाल शुक्ला, थाना प्रभारी जनकपुर

Hindi News / Koria / थाने के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली, 6 पुलिसकर्मी घायल, उड़ गए वायरलेस सेट और कंप्यूटर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.