शराब तस्कर बुधवार की अलसुबह मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ बॉर्डर को पार कर नागपुर हाइवे पुलिस चौकी सहित झगराखांड़ व मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र से सुरक्षित निकल गया। इसी बीच चरचा पुलिस को शराब तस्करी के संबंध में सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम नगर जमदुआरी जंगल में जाने निकली।
इसी बीच मनेंद्रगढ़ की ओर से शराब लोड कर तेज रफ्तार से आ रही लक्जरी कार बीच सडक़ पर अचानक पलट गई। थाना प्रभारी अनिल साहू ने बताया कि नगर जंगल में शराब लोड गाड़ी पलटी थी,
इसमें 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब लोड थी। पलटने के कारण गाड़ी क्षतिग्रस्त और कई पेटी शराब की बोतलें टूट गई हैं। हमने करीब 25 पेटी शराब बरामद किया है, जिसकी कीमत 1.30 लाख रुपए है।
यह भी पढ़ें सिंहदेव का सफल प्रयास: भूमि अधिग्रहण मामले में जमीन मालिकों को मिलेगा 64 करोड़ का मुआवजा
शराब समेत कार जब्त, घायल तस्कर अस्पताल में भर्ती
वहीं क्षतिग्रस्त गाड़ी (Accidental car) को जब्त कर थाने में रखी गई है। दुर्घटना में घायल मालिक-चालक सरदार गगन सिंह व उसका नाबालिग साथी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मामले में जांच चल रही है।