बैकुंठपुर यातायात एवं चरचा पुलिस ने एक मासूम बच्चे को सुरक्षित बचाया है। घटना चरचा थाना क्षेत्र के नगर रोड की है। जहां यातायात शाखा की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि नगर के जंगल से बच्चे के रोने की आवाज आ रही है। यातायात की टीम रोने की आवाज (Shameful) सुनकर जंगल में गई और बच्चे को खोज निकाला।
जंगल से बरामद बच्चे को तत्काल प्राथमिक उपचार कराने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगर पहुंचाया। साथ ही चरचा थाने को घटना की सूचना दी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 4 माह के बच्चे (Shameful) को प्रारंभिक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई गई। वहीं बेहतर इलाज करने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें
Custodial death case: युवक का किया गया अंतिम संस्कार, थाने पर पथराव करने वालों पर एफआईआर, पहुंचे नेताम व बैज
जमदुआरी जंगल में एक दिन पहले बरामद हुआ था बच्चा
पुलिस के मुताबिक नागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा निवासी राहुल ठाकुर की रिपोर्ट पर थाना चरचा में धारा 93 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान पीडि़त शिशु के परिजनों का पता चलने पर पूछताछ के लिए बुलाया गया। यहां बताया गया कि आरोपी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से (Shameful) अपने बच्चे का पालन-पोषण नही कर पा रही थी। इस कारण उसने बच्चे को नगर के जंगल में छोड़ दिया था। प्रकरण को बाल कल्याण समिति को कार्यवाही करने भेजा गया है।