जानकारी के अनुसार ग्राम जनकपुर में स्टेट हाईवे के समीप दोपहर लगभग 12 बजे दुर्घटना हुई। ट्रैक्टर चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर स्टेट हाईवे के बगल में बने एक घर में जा घुस गया। जिससे ग्रामीण मुन्ना यादव के करीब एक माह के बच्चे को रौंदने से मौत हो गई। वहीं घर के समीप में खलिहान में काम कर रही 55 वर्षीय अन्य महिला भगमनिया गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने वाहन चालक को घटना स्थल पर रस्सी से बांधकर पिटाई कर दी।
मामले की जानकारी मिलने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस दल बल के साथ पहुंची। फिर ग्रामीणों को समझाइश देकर ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी घायल महिला को उपचार कराने जिला अस्पताल बैकुंठपुर भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें