गौरतलब है कि कोरिया वनमंडल अंतर्गत चिरमिरी के जंगल में पहले भी दुर्लभ सफेद भालू देखे गए हैं। अमूमन सफेद भालू उत्तरी धु्रव में पाए जाते हैं। बहालपुर जंगल की ओर गए ग्रामीणों की नजर जब अचानक भालू के दोनों शावकों पर पड़ी तो वे अचंभित रह गए। भालू के सफेद शावक को देकर उन्होंने कौतुहल वश उसे उठाया तथा मादा भालू के आस-पास नहीं होने के कारण दोनों को गांव ले आए।
भिजवाया गया जंगल सफारी
इस संबंध में डिप्टी रेंजर एसडी सिंह ने बताया कि बुधवार को बहालपुर के ग्रामीणों को जंगल में भालू के २ शावक मिले थे। दोनों शावकों को रायपुर जंगल सफारी भेजवा दिया गया है।