खाद्य सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक किराना स्टोर से 200 ग्राम खुली चीनी का सैंपल जांच करने लिया गया था। जांच कराने खाद्य विश्लेषक खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया था। जांच में चीनी में अशुद्धियां (Poor quality of sugar) पाई गईं। मामले में किराना स्टोर के संचालक गोपाल शर्मा को पंजीकृत डाक के माध्यम से जानकारी भेजी गई।
रिपोर्ट में उल्लेख किया गया था कि यदि विक्रेता इससे संतुष्ट नहीं हैं, तो वे निर्धारित समयावधि में अपील कर सकते हैं। हालांकि, संचालक गोपाल शर्मा ने कोई अपील नहीं की। उनकी ओर से जवाब में बताया कि दुकान के अंदर खुली बोरी में रखी चीनी में वातावरण से बाहरी तत्व मिल सकते हैं। इस घटना को मानवीय भूल मानते हुए क्षमा याचना की और भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराने का वायदा किया।
यह भी पढ़ें
CG protest: कलेक्टर की गाड़ी के सामने सडक़ पर बैठ गए लोग, अतिक्रमण हटाने का कर रहे थे विरोध