गौरतलब है कि पंडो बस्ती ग्राम टेड़वा साजा निवासी बुधराम पंडो 4 साल से बीमार हैं। उसकी तकलीफ बढऩे के कारण बुधवार को अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों ने एंबुलेंस को फोन कर बुलाया। लेकिन गांव तक पहुंच मार्ग नहीं होने के कारण एंबुलेंस (Patient on cot) नहीं पहुंच पाई।
ऐसे में बुधराम को चारपाई पर ढोकर (Patient on cot) 4 किलोमीटर पैदल लेकर परिजन सडक़ तक पहुंचे। फिर नवाडीड स्कूल के पास से एंबुलेस में लिटाकर जिला अस्पताल चिरमिरी में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें
Drunken Doctor: Video: नशे में धुत डॉक्टर इलाज करने पहुंचे जिला अस्पताल, लडख़ड़ाने लगी जबान, देखें वायरल वीडियो
बुनियादी सुविधा मुहैया कराने कई बार लगा चुके हैं गुहार
सरभोका के आश्रित ग्राम नवाडीह के बुधराम पिछले 4 वर्षों से पैर और पिछले हिस्से के सूजन से परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद आज तक सडक़ नहीं बन पाई है। गांव में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो जनजाति (Patient on cot) की संख्या ज्यादा है। साथ ही कुछ गोंड समाज के लोग भी निवासरत हैं। वन ग्राम होने के कारण आज तक पक्की सडक़ नहीं बन पाई है। यहां के ग्रामीणस जनप्रतिनिधियों से आवागमन की सुविधा मुहैया कराने गुहार लगा चुके हैं।