देर शाम पुलिस की टीम ने रेस्क्यू टीम व स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया है। घटना से मनेंद्रगढ़ में मातम पसर गया है।
ये भी पढ़ें : नदी में नहा रहे थे 7 मासूम दोस्त, गहरे पानी में चले जाने से 2 की डूबकर हो गई मौत, पसर गया मातम
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ के हजारी चौक निवासी नियाज खान पिता नसीम 26 वर्ष की शादी 7 माह पहले उत्तर प्रदेश के शाहगंज निवासी सना से हुई थी। रविवार को पत्नी को छोडऩे उसके भाई ताहिर व भाभी शायना (4 drowned in river) साथ में मनेंद्रगढ़ आए थे। सोमवार को नियाज, उसकी पत्नी व पत्नी के भाई-भाभी रिश्तेदारों के घर घूमने केल्हारी थानांतर्गत ग्राम पंचायत बड़काबहरा गए थे।
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ के हजारी चौक निवासी नियाज खान पिता नसीम 26 वर्ष की शादी 7 माह पहले उत्तर प्रदेश के शाहगंज निवासी सना से हुई थी। रविवार को पत्नी को छोडऩे उसके भाई ताहिर व भाभी शायना (4 drowned in river) साथ में मनेंद्रगढ़ आए थे। सोमवार को नियाज, उसकी पत्नी व पत्नी के भाई-भाभी रिश्तेदारों के घर घूमने केल्हारी थानांतर्गत ग्राम पंचायत बड़काबहरा गए थे।
यहां से चारों गांव से लगे गुडरू नदी की ओर घूमने (पिकनिक) गए थे। दोपहर में चारों नदी में उतरकर हाथ-पैर धो रहे थे। इसी दौरान अचानक नदी में तेज बहाव के साथ बारिश का पानी आ गया और चारों की डूबकर मौत (4 drowned in river) हो गई। शाम करीब 4 बजे घटना का पता रिश्तेदारों को चला।
ये भी पढ़ें : कार में सवार होकर गंगरैल बांध घूमने जा रहे थे 6 दोस्त, टैंकर से भिड़त में सभी की हो गई मौत, 6 परिवारों में मातम डूबने की खबर मिलते ही रिश्तेदार वहां पहुंच गए। उन्होंने केल्हारी पुलिस व मनेंद्रगढ़ में उनके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों (4 drowned in river) को निकालने में जुट गई। मौके पर परिजन भी पहुंच गए थे, उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
ये भी पढ़ें : एक साथ 4 युवकों की उठी अर्थियां, कंधा देने उमड़ा जनसैलाब, सबकी आंखें हो गईं नम
देर शाम निकाले गए चारों के शव
रेस्क्यू टीम को चारों के शवों को खोजने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। शाम करीब 6 बजे तक दो शवों को निकाल लिया गया था, वहीं बाकी के बचे दो शव (4 drowned in river) अंधेरे के बीच निकाला गया। जैसे ही शव बाहर निकले परिजनों में मातम पसर गया। घटना से मनेंद्रगढ़ के लोग भी सकते में हैं। मृतक नियाज के पिता नसीम की मनेंद्रगढ़ में फल की दुकान है।
देर शाम निकाले गए चारों के शव
रेस्क्यू टीम को चारों के शवों को खोजने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। शाम करीब 6 बजे तक दो शवों को निकाल लिया गया था, वहीं बाकी के बचे दो शव (4 drowned in river) अंधेरे के बीच निकाला गया। जैसे ही शव बाहर निकले परिजनों में मातम पसर गया। घटना से मनेंद्रगढ़ के लोग भी सकते में हैं। मृतक नियाज के पिता नसीम की मनेंद्रगढ़ में फल की दुकान है।