उसने पुलिस को बताया कि जीजा अक्सर शराब के नशे में उससे गाली-गलौज व झगड़ा करता रहता था। इससे वह नाराज रहता था। इसी बीच 3 अक्टूबर की दोपहर उसने जीजा की हत्या (Murder in CG) कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है।
25 वर्षीय एक महिला ने 3 अक्टूबर को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बचरा पोड़ी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पति सुमन सिंह (29) घर से गायब है। जिस चारपाई पर वे सोए थे वह भी गायब (Murder in Chhattisgarh) है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घर का बारीकी से निरीक्षण किया।
इस दौरान पाया गया कि कमरे में खून के छींटे पड़े हैं। वहीं चारपाई पास ही अरहर बाड़ी में पड़ी मिली। पुलिस ने देखा कि शौचालय का सेफ्टिक टैंक पाटा हुआ है। परिस्थिति को देखकर पुलिस को संदेह हुआ कि सुमन सिंह की हत्या कर दी गई है।
मामले में तहसीलदार की उपस्थिति में शौचालय का खनन कराया गया तो मृतक का शव बरामद हुआ। शव पर धारदार और नुकीले हथियार से गंभीर चोट के निशान (Murder in CG) पाए गए। इसके बाद अज्ञात के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरु की गई।
यह भी पढ़ें
Obscene dance: नवरात्रि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं का अश्लील डांस, मैनपाट के ये Video जमकर हो रहे वायरल
Murder in CG: वारदात के दौरान नाबालिग साला था मौजूद
पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई कि घटना के समय घर में मृतक के साथ केवल उसका नाबालिग साला ही मौजूद था। संदेह के आधार पर पुलिस ने नाबालिग साले से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जीजा की हत्या करना स्वीकार किया। उसने पुलिस को बताया कि उसने टांगी और चाकू से सिर, शरीर पर वार कर हत्या (Murder in CG) की थी। मामले में नाबालिग आरोपी के खिलाफ धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त लोहे की टांगी और बड़ा चाकू जब्त कर नाबालिग को बाल न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे बाल सुधार गृह अंबिकापुर भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें
SP terminated Constable: ड्रग्स केस में फंसाने की धमकी देना आरक्षक को पड़ गया महंगा, एसपी ने नौकरी से किया बर्खास्त
शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा करने से रहता था नाराज
पुलिस ने बताया कि मृतक शराब पीकर अक्सर लड़ाई-झगड़ा करता था। जिससे उसका नाबालिग साला नाराज रहता था। इसी नाराजगी के कारण 3 अक्टूबर दोपहर में मृतक खाट पर सो रहा था। उसी समय नाबालिग साले ने टांगी से मृतक के सिर और चाकू से उसके सीने, पेट व पैरों पर वार कर बेरहमी से हत्या (Chhattisgarh murder case) कर दी। हत्या के बाद सबूत छिपाने के उद्देश्य से शव को शौचालय के सोख्ता गड्ढा (सेफ्टिक टैंक) में डाला और ऊपर से गोबर, मिट्टी, पत्थर डालकर ढक दिया था। वहीं चारपाई को अरहर की बाड़ी में छिपा दी थी।