कोरिया जिले के बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत आनी की रहने वाली युवती लवंती कुमारी की शादी पटना के ग्राम बरदिया निवासी रमेश कुमार के साथ तय हुई थी। 8 जुलाई की रात को विवाह होने वाला था।
खुशी के इस मौके पर सेहरा बांधे दूल्हा ढोल-बाजा के साथ बारात लेकर लडक़ी के दरवाजे पर पहुंचा। इस दौरान लडक़ी पक्ष के लोगों ने बारात का आतिशबाजी के साथ धूमधाम से स्वागत किया।
कई रस्म पूरी कर दूल्हेे की आरती उतारी गई। उसी समय पता चला कि दूल्हा शराब के नशे धुत है और उटपटांग हरकत कर रहा है। दूल्हे की यह हरकत देख दुल्हन भडक़ गई और शादी से इनकार (Marriage canceled) कर दिया। लडक़ी के परिजनों व ग्रामीण भी आक्रोशित हो गए।
यह भी पढ़ें
दूल्हा मांग में सिंदूर भरने ही वाला था कि अचानक दुल्हन उठकर बोली- मैं किसी और को चाहती हूं, फिर… विवाद की स्थिति देख भाग निकले बाराती
विवाद की स्थिति निर्मित होते देख दूल्हा के साथ गए बाराती वहां से भाग निकले। इधर दूल्हे और उसके परिजनों ने माफी भी मांगी। लेकिन गांव वाले और समाज ने वर पक्ष की एक नही सुनी और शादी से साफ इनकार कर दिया। फिर वहां बचे हुए कुछ और बाराती माहौल को भांप कर वहां निकल गए।दुल्हन बोली- नशा करने वाले से नहीं करूंगी शादी
वधु लवंती का कहना है कि वह घर के भीतर थी, बाहर शोर हो रहा था। परिजनों ने उसे बताया कि दूल्हा शराब के नशे में धुत है। उसने बताया कि वह ऐसे लडक़े से बिल्कुल भी शादी नहीं करेगी, जो शराब या किसी तरह के नशे का सेवन करता है। मामले में परिवार और समाज मेरे लिए जैसा निर्णय लेंगे, मुझे स्वीकार है। क्योंकि मैं अभी छोटी हूं। फिलहाल गांव वाले और समाज ने भी लवंती के इस फैसले का साथ देकर उसकी तारीफ की।
मिनटों में उतर गया दूल्हे का सारा नशा, फिर गिड़गिड़ाया
भरी मंडप में दुल्हन के शादी से इनकार करने के बाद दूल्हे का सारा नशा उतर गया। फिर दूल्हे ने दुल्हन सहित उसके परिवार को मनाने की कोशिश की, लेकिन दुल्हन ने अपना फैसला नहीं बदला। दूल्हा रमेश ने वधु पक्ष के सामने गिड़गिड़ाते हुए कहा कि गलती हुई है, मैं यह मानता हूं। अब गलती नहीं होगी। शराब नहीं पीऊंगा। लेकिन लडक़ी ने दूल्हे की एक नहीं सुनी।