मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिले के वन परिक्षेत्र कुंवारपुर अंतर्गत वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो रायपुर और कुंवारपुर वन अमले की संयुक्त टीम मंगलवार की शाम गश्त पर निकली थी। शाम करीब 7.30 बजे मुखबिर की सूचना पर भगवानपुर के चांग देवी चौराहा के पास उन्होंने घेराबंदी कर 3 ग्रामीणों को रुकवाया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से तेंदुए की खाल मिली। तीनों तेंदुए की खाल की तस्करी करने जा रहे थे।
इसके बाद संयुक्त टीम ने आरोपी ग्राम खमरौध निवासी मदन सिंह पिता दलपत्तर गोंड़, पवन यादव पिता बरछी बहादुर यादव व ग्राम भगवानपुर निवासी राजेन्द्र सिंह पिता महेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
तीनों को भेजा गया जेल
आरोपियों के पास से वन्यप्राणी तेन्दुए की 1 नग खाल एवं 1 बाइक बरामद हुई है। राज्य स्तरीय उडऩदस्ता दल एवं स्थानीय फॉरेस्ट कीसंयुक्त टीम ने तेंदुए की खाल जब्त कर आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2(20) 9, 39(1) अ,ब, 43, 44, 48, 49(स) 50, 51, 52 के अपराध दर्ज किया। बुधवार को उन्हें जनकपुर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
तीनों को भेजा गया जेल
आरोपियों के पास से वन्यप्राणी तेन्दुए की 1 नग खाल एवं 1 बाइक बरामद हुई है। राज्य स्तरीय उडऩदस्ता दल एवं स्थानीय फॉरेस्ट कीसंयुक्त टीम ने तेंदुए की खाल जब्त कर आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2(20) 9, 39(1) अ,ब, 43, 44, 48, 49(स) 50, 51, 52 के अपराध दर्ज किया। बुधवार को उन्हें जनकपुर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।