bell-icon-header
कोरीया

जंगल में दातुन तोडऩे गई महिला का तेंदुए से हो गया सामना, शव घसीटने के मिले निशान, पहुंचे विधायक

Leopard killed women: तेंदुए ने महिला को मारकर शरीर का कुछ हिस्सा खा लिया, शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने महिला की शुरु की खोजबीन, तेंदुए के हमले (Leopard attack) में महिला की मौत की खबर सुनते ही रात में ही विधायक पहुंचे अस्पताल

कोरीयाDec 12, 2022 / 08:03 pm

rampravesh vishwakarma

Leopard on the spot

बैकुंठपुर. Leopard killed women: वनांचल कुंवारपुर के जंगल में रविवार शाम को तेंदुए ने 80 साल की एक बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बना लिया। महिला दातुन व साल का पत्ता तोडऩे जंगल गई थी। उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में झाडिय़ों में मिला। तेंदुए ने महिला के शरीर का कुछ हिस्सा खा लिया है। मौके पर जब वन विभाग की टीम पहुंची तो तेंदुए द्वारा शव को घसीटने के भी निशान मिले। तेंदुए के हमले (Leopard attack) में महिला की मौत की सूचना मिलते ही रात में ही विधायक अस्पताल पहुंचे और परिजनों व वन विभाग से बात की।

मामला कोरिया जिले के परिक्षेत्र सहायक वृत्त कुंवारपुर के परिसर पोड़ी कक्ष क्रमांक पी-1166 का है। रविवार को ग्राम गधौरा निवासी बुजुर्ग महिला फुलझरिया पति बब्बू गोड़ (80) पास के जंगल में दातुन व साल का पत्ता तोडऩे गई थी। महिला के शाम तक नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो गए।
फिर ग्रामीणों के साथ मिलकर महिला को खोजने जंगल पहुंचे। इस दौरान शाम करीब ६ बजे जंगल में महिला का शव क्षत-विक्षत मिला।

आसपास तेंदुआ नजर आया और शव के पास ही तेंदुए का पंजा व शव को घसीटने के निशान पाए गए हैं। मामले की सूचना के बाद रात को मौके पर फॉरेस्ट व प्रशासनिक टीम पहुंची और शव को पीएम कराने जनकपुर सीएचसी भेजा गया।

कुर्सी पर बैठी 12 वर्षीय बालिका को टक्कर मारते हुए घर में घुस गई तेज रफ्तार कार, मौत


भरतपुर-सोनहत विधायक रात को पहुंचे अस्पताल
सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गुलाब कमरो घटना की जानकारी के बाद सीएचसी जनकपुर पहुंचे। इस दौरान तेंदुए के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत पर दुख जताया।

वहीं सीएचसी में एसडीएम, बीएमओ व वन कर्मचारियों से मामले की जानकारी लेकर तत्काल मृतका के परिजनों को मुवावजा एवं सहायता राशि देने निर्देश दिए। साथ ही विधायक ने रात्रि में वन अमले को मौके पर निगरानी करने, ग्राम स्तर पर रात्रि गश्त करने, ग्रामीणों को रात्रि में जंगल की ओर नहीं जाने और घर में ही रहने समझाइश दी है।

छत्तीसगढ़ में हुई ये शादी लूट रही वाहवाही, नवाचार देखकर खुश हुए बाराती और घराती


मुआवजा प्रकरण कराया जा रहा तैयार
तेंदुए के हमले (Leopard attack) में एक वृद्ध महिला की मौत हुई है। मामले की जानकारी के बाद मौके पर फॉरेस्ट टीम पहुंची और शव को पीएम कराने अस्पताल भेजा गया है। मामले में मुआवजा प्रकरण जल्द तैयार कराया जाएगा।
लोकनाथ पटेल, डीएफओ वनमंडल मनेंद्रगढ़

Hindi News / Koria / जंगल में दातुन तोडऩे गई महिला का तेंदुए से हो गया सामना, शव घसीटने के मिले निशान, पहुंचे विधायक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.