बताया जा रहा है कि तेंदुए को जहर देकर ग्रामीणों ने मारा है, क्योंकि शव के पास ही एक मवेशी का भी शव मिला है। संभवत: तेंदुए ने मवेशी का शिकार किया था। वहीं आशंका जताई जा रही है कि ग्रामीणों ने मवेशी के शव में ही जहर मिला दिया होगा, इससे उसकी मौत हो गई होगी।
गौरतलब है कि सोनहत वन परिक्षेत्र के ऑरेंज जोन में 8 नवंबर को नदी किनारे बाघ का शव मिला था। इस मामले में पीसीसीएफ ने जहां रेंजर को सस्पेंड कर दिया था, वहीं सीसीएफ सरगुजा ने डिप्टी रेंजर व बीड गार्ड को सस्पेंड किया था। मामले की जांच अभी भी जारी है।
इसी बीच शनिवार की सुबह कोरिया जिले के रामगढ़ से लगे कमर्जी वन परिक्षेत्र में तेंदुए का शव (Leopard dead body found in forest) मिलने से हडक़ंप मच गया है। शव 5-6 दिन पुराना है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी।
सूचना मिलते ही नेशनल पार्क के अधिकारियों के साथ वाइल्ड लाइफ सीएफ आरके बढई व फॉरेंसिक एक्सपर्ट एसपी सिंह अन्य वन कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उनकी उपस्थिति में शव का पीएम पश्चात अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें
Elephants killed villager: शराब के नशे में हाथियों को खदेडऩे गया था ग्रामीण, कुछ देर बाद मिली लाश
Leopard dead body found in forest: जहर देकर मारने की आशंका, चल रही खोजबीन
तेंदुए को जहर देकर मारने की आशंका जताई जा रही है। तेंदुए का शव मिलने की सूचना पर गोमर्डा अभ्यारण्य से डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची थी। तेंदुए के शव (Leopard dead body found in forest) से कुछ दूर ही एक मवेशी का शव भी मिला है। आशंका जताई जा रही है कि मवेशी के शव में ही ग्रामीणों ने जहर मिला दिया होगा। इसे खाने से तेंदुए की मौत हो गई होगी। फिलहाल वन अधिकारियों द्वारा इसकी पड़ताल की जा रही है, जिन्होंने मवेशी के मांस में जहर मिलाया है।