सोनहत. विकासखंड अंतर्गत प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बगधर्राखांड़ से छिंगुरा कछाड़ी तक बनाए जा रहे प्रधानमंत्री ग्राम योजना के तहत सड़क में भारी अनियमितता बरती जा रही है। सड़क पर मूरूम कम एवं मिटटी ज्यादा बिछाई गई है वहीं निर्माणाधीन सड़क के किनारे जंगल की गिट्टियों के छोटे-छोटे चट्टे लगाकर रख दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जंगल की गिट्टी को मुरूम के साथ कुछ मात्रा में बिछाया भी गया है। वहीं थोड़ी दूरी पर चटटा बना कर रखे गए लगभग 20 एवं 40 एम एम साईज की गिट्टी को निर्माण में खपाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं जंगल गिट्टी को देख कर ग्रामीणों के बीच आक्रोश बढ़ता जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि लंबे अरसे के बाद उक्त क्षेत्र में सड़क का निर्माण हो रहा है इसमें भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस संबंध में पीएमजीएसवाई के अभियंता ने बताया कि मुरुम गिराने के दौरान जो गिट्टियां थी, उसे अलग कराया गया है। कछाड़ी क्षेत्र में पीएमजीएसवाई की निर्माणाधीन सड़क में जमकर जंगल की गिटटी का उपयोग किया गया है। साथ ही हसदो नदी से बिना वन विभाग के अनुमति के रेत का अवैध रूप से उत्खनन कर निर्माण में खपाया जा रहा है। इस संबंध में स्थानीय नागरिक पुष्पेंद्र राजवाड़े ने कहा कि छिंगुरा-कछाड़ी मार्ग में मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्त कार्य की जांच होनी चाहिए।