कोरीया

महिला संसदीय सचिव की मौजूदगी में चला अश्लील डांस, जमकर उड़े नोट

कांग्रेसियों ने कलक्टर से की मामले की शिकायत, नए साल के जश्न के दौरान आयोजित था सांस्कृतिक कार्यक्रम

कोरीयाJan 02, 2017 / 09:41 pm

Pranayraj rana

obscene dance

बैकुंठपुर. संसदीय सचिव की मौजूदगी में नए साल के जश्न व पुराने साल की विदाई में ग्राम घुटरा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुए अश्लील डांस के खिलाफ कांग्रेसियों ने कलेक्टर से शिकायत कर जांच की मांग की है।

जिला कांगे्रस कमेटी के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो व मुख्तार अहमद ने कलेक्टर से शिकायत कर बताया कि 31 दिसंबर की रात ग्राम पंचायत घुटरा में नववर्ष का जश्न व पुराने साल की विदाई करने के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव चंपादेवी पावले मौजूद थीं।



कार्यक्रम में नाचा पार्टी के कलाकारों ने फरमाइश पर देर रात तक जमकर अश्लील डांस का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में अश्लील डांस करने व नोट उड़ाने का वीडियो वायरल किया गया है।

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि राज्य सरकार नारी सम्मान के लिए कार्यक्रम चला रही है। वहीं दूसरी ओर महिला संसदीय सचिव की मौजूदगी में ऐसे कृत्य किए जा रहे हैं। मामले में अश्लील डांस कराने पर जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Hindi News / Koria / महिला संसदीय सचिव की मौजूदगी में चला अश्लील डांस, जमकर उड़े नोट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.