ग्रामीणों की शिकायत मिलने के बाद जनपद सीईओ ग्राम पंचायत डिहुली पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों से चर्चा कर स्कूल खुलने, पढ़ाई होने के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि 1 जुलाई के बाद सिर्फ एक दिन 6 जुलाई को स्कूल का ताला खुला था। इसके बाद लगातार ताला लटका रहता है। जिससे बच्चों को मायुस होकर स्कूल से घर लौटना पड़ता है।