कोरीया

Pm Awas Yojana: पीएम आवास समन्वयक भर्ती में गड़बड़ी, मापदंड के आधार पर नहीं दिया अंक

Pm Awas Yojana: अभ्यर्थियोंको वर्षवार अनुभव के आधार पर अतिरिक्त अंक दिए गए हैं। जिससे अन्य अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाया गया है। वहीं दावा आपत्ति के लिए प्रकाशित सूची में अनुभव अंक का कॉलम नहीं है।

कोरीयाJan 09, 2025 / 05:42 pm

Love Sonkar

Pm Awas Yojana

Pm Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास समंवयक भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत सौंपी गई है। प्रार्थी अनुज कुमार मिश्रा ने जिला पंचायत सीईओ को शिकायत सौंपकर बताया कि जारी सूची में अनुभव के लिए निर्धारित मापदंड के अनुरूप अंक नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Pm Awas Yojana: पीएम आवास दिलाने कर्मचारी ने ली रकम, 6 साल बाद भी नहीं मिला मकान, कलेक्टर से कार्रवाई की मांग

जबकि अन्य अभ्यर्थियों को वर्षवार अनुभव के आधार पर अतिरिक्त अंक दिए गए हैं। जिससे अन्य अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाया गया है। वहीं दावा आपत्ति के लिए प्रकाशित सूची में अनुभव अंक का कॉलम नहीं है। जिससे प्रार्थी दावा आपत्ति भी प्रस्तुत नहीं कर पाया।
हालांकि 12वीं के अंक सुधार के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया है। लेकिन कार्यालय ने अमान्य कर दिया है। साथ ही सूची में एक ही अभ्यर्थी के नाम दो-बार लिखे गए हैं। प्रार्थी ने यह भी बताया कि अपात्र सूची में उसका नाम अपात्र कर दिया गया है और उसकी आयु अधिकतम आयु से अधिक बताई गई है। मामले में धांधली का आरोप लगा भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने और नए सिरे से दोबारा सूची जारी करने मांग रखी है।

Hindi News / Koria / Pm Awas Yojana: पीएम आवास समन्वयक भर्ती में गड़बड़ी, मापदंड के आधार पर नहीं दिया अंक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.