कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ एसडीओपी राकेश कुमार कुर्रे ने बताया कि मनेन्द्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश के बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी-65 बीबी 0589 से जनकपुर, मनेन्द्रगढ़ मार्ग से होकर अवैध शराब की तस्करी हो रही है।
इस मामले से एसपी संतोष सिंह को अवगत कराया गया और एएसपी मधुलिका सिंह के निर्देश पर आरोपियों की घेराबंदी करने टीम भेजी गई। आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही व गाड़ी की तलाशी लेने पर 40 पेटी अंग्रेजी शराब शराब कुल 360 लीटर, एक बोलेरो वाहन सहित कुल 14 लाख 60 हजार रुपए का माल बरामद हुआ है।
आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाड पर भेजा गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी सचिन सिंह, आरएन गुप्ता, इस्ताक खान, जितेन्द्र ठाकुर, राजेश कुमार, भूपेन्द्र यादव व पुरूषोत्तम बघेल शामिल थे।
यह भी पढ़ें दीपावली से एक रात पहले पुलिस ने छापा मारकर पकड़ी 6 लाख की शराब, पिता-पुत्र को भेजा जेल
1. संजीत श्रीवास्तव पिता कृष्ण मुरारी उर्फ श्याम सुन्दर श्रीवास्तव (39) निवासी केशवाही शराब भट्टी दुकान थाना बुढार जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश।
2. प्रेम सिंह पिता इन्द्रमान सिंह (42) निवासी जमुनिया थाना बुढ़ार शहडोल मध्यप्रदेश।
3. अर्पित सिंह परिहार पिता विनय बहादुर सिंह परिवार (23) निवासी ग्राम केशवाही थाना बुढार शहडोल मध्यप्रदेश।
4. मुकेश कुमार प्रजापति पिता श्रीराम कुमार प्रजापति (25) निवासी धनौरा केशवाही थाना बुढार मध्यप्रदेश।
ग्राम पेण्ड्री तिराहे पर घेराबंदी कर पकड़ा गया
मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद अलग-अलग टीम बनाकर कार्रवाई करने भेजी गई। इस दौरान ग्राम पेण्ड्री तिराहा मनेन्द्रगढ़ से जनकपुर मार्ग मुखबीर के बताए स्थल पर घेराबंदी की।
सघन जांच अभियान के दौरान संदेही व्यक्तियों के वाहन को पकड़ा गया, जिसकी तलाशी में भारी मात्रा में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य काफी दिनों से शराब की तस्करी करने की तैयारी कर रहे थे।
गौरतलब है कि सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश के रास्ते से आए दिन शराब, गांजा, नशीली दवाई सहित अन्य नशीले पदार्थों का परिवहन करने की शिकायत मिलती रहती है। नशीले पदार्थों की तस्करी करने वनांचल क्षेत्र जनकपुर, कोटाडोल, केल्हारी सहित अन्य बार्डर वाले रास्ते का उपयोग करते हैं।