कोरीया

मूसलाधार बारिश के कारण ढह गई घर की दीवार, सो रहे बैंक गार्ड की दबकर मौत

Wall fell in rain: 2 दिन से जिले में हो रही झमाझम बारिश, बारिश के कारण कमजोर हो गई थी मिट्टी की दीवार, सोने के दौरान अलसुबह हुआ हादसा, युवक की मौत से परिजन सदमे में

कोरीयाJun 26, 2023 / 09:40 pm

rampravesh vishwakarma

demo pic

बैकुंठपुर. Wall fell in rain: कोरिया में रविवार की रात मूसलाधार बारिश होने के कारण घर की दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो गई। वह एचडीएफसी बैंक में गार्ड था। दरअसल वह अपने परिवार के साथ रविवार की रात कच्चे मकान में सो रहा था। सोमवार की अलसुबह अचानक उसके घर की दीवार ढह गई और दब जाने से उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

कोरिया जिले के ग्राम पंचायत बुढार के मण्डलपारा में रविवार की रातभर जमकर बारिश हुई। इस दौरान घर के पीछे की बाउंड्री गिर गई। इससे बाउंड्री के पीछे कच्चे के मकान में सो रहा युवक रामकुमार साहू (35) दब गया। घटना सोमवार सुबह करीब 6 बजे की है।
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने युवक को निकाला और तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल आपातकालीन ड्यूटी में तैनात डॉ सृजन सिंह का कहना है कि रामकुमार साहू को लाया गया, तब वह मृत अवस्था में था।
पड़ोसी संतोष साहू का कहना है कि मुझे उसके घर वाले बुलाने आए तो मौके पर पहुंचा। जहां निर्माणाधीन मकान के पीछे बाउंड्री बारिश के कारण गिर गई थी। बाउंड्री के पीछे कच्चे मकान में रामकुमार साहू का परिवार रहता था। वहीं रामकुमार सोया हुआ था। बाउंड्री उसी के ऊपर गिर गई, जिसे निकाला गया और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे।

मॉनसून की पहली बारिश ने खोली शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल, जगह-जगह जल जमाव, पहुंचे कलेक्टर


बैंक में करता था गार्ड की नौकरी
मृतक रामकुमार एचडीएफसी बैंक में गार्ड की नौकरी करता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीएम पश्चात युवक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया। उसकी मौत से पत्नी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Hindi News / Koria / मूसलाधार बारिश के कारण ढह गई घर की दीवार, सो रहे बैंक गार्ड की दबकर मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.