बैकुंठपुर के ग्राम सरडी पंडोपारा निवासी सुनील पंडो (40) अपनी शनिवार की दोपहर बुजुर्ग मां को बाइक पर बैठाकर सोनहत की ओर जा रहा था। इसी बीच करीब पौने 4 बजे विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे मालवाहक वाहन ने ग्राम चेरवापारा में बाइक को जबरदस्त टक्कर (Hit and run) मार दी। इससे मां और बेटा सडक़ किनारे जा गिरे।
दोनों के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आई थीं। वे बेहोशी की हालत में घटनास्थल पर ही पड़े थे। इसी बीच राहगीर दीपक सिंह चौहान, प्रवींद सिंह व चंद्रकांत पारगिर दोनों घायलों को अपनी गाड़ी में बैठाकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां अस्पताल के डॉक्टर्स ने मृत (Hit and run) घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें