पुलिस के मुताबिक बिग्रेडियर जितेंद्र सिंह डिप्टी डायरेक्टर केंद्रीय संगठन ईसीएचएस एडजुटेट जनरल की शाला रक्षा मंत्रालय (सेना) की ओर से एकीकृत मुख्यालय थिमैया मार्ग गोपीनथ सर्कल दिल्ली कैंट ने शिकायत सौंपी गई थी। इसमें बताया गया था कि ग्राम बचरा तहसील पोड़ीबचरा स्थित भूमि खसरा नंबर 552, 553 रकबा 0.07, 1.95 हेक्टेयर जमीन आवंटित है।
इस जमीन की फर्जी तरीके (Fake land registry) से खरीदी-बिक्री की गई है। मामले में नायब तहसीलदार से जांच कराई गई थी, जिसमें पाया गया है कि भू-स्वामी चंदा सिंह के निधन के बाद उनकी जमीन को सविता कुंडु ने फर्जी तरीके से विक्रय कर नामांतरण कराया गया था। उसके बाद पुन: बिक्री की गई है। वर्तमान में 13 लोगों के नाम पर जमीन राजस्व अभिलेख में दर्ज है।
इस मामले में फर्जी तरीके से जमीन की खरीदी-बिक्री (Fake land regisgry) करने वालों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने आवेदन प्रस्तुत किया गया है। इस पर पुलिस चौकी बचरापोड़ी में अपराधिक प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़ें
Big incident: तेज बारिश के बीच गिरी घर की दीवार, सो रही मासूम बालिका की दबकर मौत
यह है मामला
भारतीय वायु सेना के रक्षाकर्मी स्व. वशिष्ठ सिंह को सरकार से कोरिया के ग्राम बचरा में 2.02 हेक्टेयर जमीन आवंटित है। उनका 1994 में निधन और उनकी पत्नी चंदा देवी का 2007 में निधन हो चुका है। उनकी संतान ब्रिगेडियर जितेंद्र सिंह, परविंदर सिंह, पुत्री डॉ. राखी हैं। लेकिन एक महिला विमला सिंह पति शत्रुघन सिंह (दोनों का निधन) खुद को चंदा देवी बताकर उप पंजीयक कार्यालय पेश हुई और सरगुजा जिला निवासी सविता कुंडु को जमीन बेच दी थी। फिर सविता कुंडु ने 27 अप्रैल 2011 को अलग-अलग टुकड़े में 13 लोगों को बेची थी। रजिस्ट्री में फर्जी तस्वीर, राशनकार्ड, हस्ताक्षर कर विक्रयनामा एवं नामांतरण कराया गया है।
यह भी पढ़ें
नौकरी में रहते अपर कलक्टर ने किया ऐसा काम, रिटायरमेंट के बाद हुए गिरफ्तार, भेजा गया जेल
तात्कालीन कलेक्टर ने एसपी को एफआईआर करने दिए थे निर्देश
जांच रिपोर्ट के बाद तत्कालीन कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर प्रथम दृष्टया दोषी पाए लोगों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण (Fake land registry) दर्ज कर जांच करने निर्देश दिए गए थे। कलेक्टर के आदेश में उल्लेख है कि तत्कालीन उप पंजीयक अंबिकापुर ने विक्रय पत्र के पंजीयन के समय दस्तावेजों एवं विक्रेता, गवाहों से बिना पूछताछ किए रजिस्ट्री की गई है। मामले में उप पंजीयक अंबिकापुर, रजिस्ट्री के गवाह एवं नामांतरण प्रकरण के गवाह, आवेदक एवं उनके अधिवक्ता और अवैध तरीके से क्रय-विक्रय करने वाले 14 लोग प्रथम दृष्टया दोषी हैं।
Fake land registry: तहसीलदार की जांच में इतने दोषी
- सविता कुंडु पति शंभू कुंड जिला सरगुजा निवासी।
- अशोक कुमार जायसवाल पिता सत्यनारायण जायसवाल ग्राम सकरिया पोड़ी।
-कार्तिक कुमार श्रीवास्तव पिता जगदीश प्रसाद न्यू कोरिया माइंस गोदरीपारा चिरमिरी।
-चंद्रभूषण चक्रधारी पिता सहदेव चक्रधारी ग्राम बचरा पोड़ी।
-अशोक कुमार पिता रामकुमार ग्राम बचरा पोड़ी।
-मिथलेश कुमार पिता झुन्नु जायसवाल ग्राम पोड़ी।
-हरिशंकर पिता मंदीप साहू ग्राम सकरिया पोड़ी।
-संजय कुमार पिता ललनराम ग्राम सकरिया पोड़ी।
-प्रवीण कुमार जसवंत पिता ईश्वर प्रसाद साहू ग्राम सकरिया पोड़ी।
-मथल प्रसाद पिता बिरंची साहू ग्राम तोलगा पोड़ी।
-विश्वनाथ यादव पिता सीताराम यादव ग्राम बचरा पोड़ी।
-राम प्रकाश साहू पिता शिवधारी साहू ग्राम सकरिया पोड़ी।
-मनोज कुमार साहू पिता ईश्वरीय प्रसाद साहू ग्राम सकरिया पोड़ी।
-ओम प्रकाश साहू पिता विश्वनाथ साहू ग्राम भंडारपारा कोटा खडग़वां।