कोरीया

प्रचंड गर्मी का प्रकोप… अब सुबह लगेगी क्लास, बदल गया स्कूल का समय

Chhatisgarh Education: अधिक गर्मी पड़ने के कारण स्कूल लगने का समय परिवर्तित किया गया है।

कोरीयाApr 03, 2024 / 03:34 pm

Kanakdurga jha

School Timing Changed: अधिक गर्मी पड़ने के कारण स्कूल लगने का समय परिवर्तित किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिले में पड़ रही अत्यधिक गर्मी के कारण मंगलवार से नए टाइम टेबल के मुताबिक कक्षाएं लगेंगी।
यह भी पढ़ें

Election 2024: लोकसभा चुनाव के कारण शादियों में आ सकती हैं ये दिक्कतें, जानें क्यों?

जिसे जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाओं को पालन करना होगा। दो पाली में संचालित होने वाली शालाएं प्रथम पाली सोमवार से शनिवार सुबह 7.30 से 11 बजे तक, दो पाली में संचालित होने वाली शालाएं द्वितीय पाली सोमवार से शनिवार अपरान्ह 11.30 से 4.30 बजे तक लगेंगी। वहीं एक पाली में संचालित होने वाली समस्त शालाएं सोमवार से शनिवार सुबह 7.30 से 11.30 तक संचालित होंगी। जिससे तेज धूप में स्कूलों से घर लौटने वाले बच्चों को राहत मिलेगी। वहीं अधिकतम पारा 20.4 डिग्री और न्यूनतम पारा 36.6 डिग्री है।
यह भी पढ़ें

धड़धड़ाती आ रही थी ट्रेन… अचानक पटरी पर कूद पड़ी महिला, लोको पायलेट देखकर सन्न



Hindi News / Koria / प्रचंड गर्मी का प्रकोप… अब सुबह लगेगी क्लास, बदल गया स्कूल का समय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.