कोरीया

गौरघाट जलप्रपात में डूबा युवक, पिकनिक मनाने के दौरान हुआ हादसा, नहीं मिला शव,

Drowned in waterfall: सूरजपुर से पिकनिक मनाने आया था युवक, नगर सेना की टीम ने 2 घंटे तक चलाया रेस्क्यू लेकिन नहीं मिल सका शव, सुबह फिर से चलाया जाएगा रेस्क्यू अभियान

कोरीयाJan 13, 2024 / 09:30 pm

rampravesh vishwakarma

Resque in Gaurghat waterfall

बैकुंठपुर. Drowned in waterfall: सूरजपुर जिले से अपने दोस्तों व परिचितों के साथ एक युवक कोरिया जिला स्थित गौरघाट जलप्रपात में शनिवार को पिकनिक मनाने आया था। इसी बीच नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। वहां रहे लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसमें वे सफल नहीं हो सके। सूचना पर नगर सेना की टीम ने युवक का शव खोजने 2 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया। अंधेरा हो जाने के कारण रविवार की सुबह फिर रेस्क्यू शुरु किया जाएगा।

कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड अंतर्गत गौरघाट जलप्रपात स्थित है। यहां नए साल में काफी संख्या में पिकनिक मनाने जिले सहित दूसरे जगहों से भी लोग आते हैं।

शनिवार को सूरजपुर जिला निवासी स्वराज चक्रवर्ती २४ वर्ष पिकनिक मनाने आया था। शाम करीब 4 बजे नहाने के दौरान युवक की जलप्रपात के गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई।
हादसा होने के बाद इमरजेंसी सेवा नगर सेना को सूचना मिली। टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन अंधेरा होने तक शव बरामद नहीं हुआ। रविवार की सुबह फिर रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा। ऐसी चर्चा है कि मृतक सूरजपुर पीएचई विभाग में संलग्न एनजीओ में कार्यरत था।

शादी समारोह से लौट रही किशोरी से बलात्कार, 20 मिनट तक रही थी बेहोश, कोर्ट ने आरोपी को दी ये सजा


2 घंटे तक चला रेस्क्यू
नगर सेना टीम प्रभारी बबलू प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर टीम पहुंची और करीब 2 घंटे तक रेस्क्यू किया। लेकिन अंधरे होने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया। अब अगले दिन रविवार को दोबारा रेस्क्यू किया जाएगा।

Hindi News / Koria / गौरघाट जलप्रपात में डूबा युवक, पिकनिक मनाने के दौरान हुआ हादसा, नहीं मिला शव,

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.