कोरीया

Cyber Fraud: शिक्षक से 9 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी, सिम को 5जी में कन्वर्ट कराने का दिया था झांसा

Cyber Fraud: अज्ञात नंबर से कहा गया कि 24 घंटे तक मोबाइल ऑन नहीं करना है। जिससे प्रार्थी ने अगले दिन मोबाइल को ऑन किया, लेकिन मोबाइल ऑन ही नहीं हुआ।

कोरीयाDec 15, 2024 / 10:11 am

Laxmi Vishwakarma

Cyber Fraud: एमसीबी जिले के खड़गवां निवासी शिक्षक से 9 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। पुलिस ने बताया कि सूरज लाल सिंह ने बताया कि 6 दिसंबर को मोबाइल हैक हुआ, तब जियो कंपनी के कस्टमर नंबर 199 पर संपर्क किया। लेकिन समाधान नहीं हुआ।

Cyber Fraud: प्रार्थी ने अगले दिन मोबाइल को किया ऑन

इसी बीच उसके मोबाइल नंबर में अज्ञात नंबर से कॉल आया। जिसने खुद को जियो कंपनी का प्रतिनिधि बताया। साथ ही बोला कि आपका सिम 4जी है, उसे 5जी में कंवर्ट कराने के बाद बेहतर नेटवर्क आएगा। फिर कुछ देर बाद उसी नंबर से दोबारा कॉल आया, जो बोला कि 5जी में सिम कंवर्ट कराने के लिए एक नंबर का बटन दबाएं।
यह भी पढ़ें

बुजुर्ग का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, सुबह उठते ही देखा तो अश्लील वीडियो-फोटो का भरमार, लोगो ने देखकर बहुत ताने मारे

ऑनलाइन ठगी की लिखित शिकायत मिली

Cyber Fraud: जिससे शिक्षक ने उस बटन को दबा दिया। तब अज्ञात नंबर से कहा गया कि 24 घंटे तक मोबाइल ऑन नहीं करना है। जिससे प्रार्थी ने अगले दिन मोबाइल को ऑन किया, लेकिन मोबाइल ऑन ही नहीं हुआ। (Chhattisgarh News) शिक्षक दो दिन बाद बैंक गया और खाता चेक किया तो 9 लाख 7 हजार 12 रुपए निकल गए थे।
ठगी कर ली थी।
खडग़वां थाना प्रभारी, आरएन गुप्ता: प्रार्थी की ओर से ऑनलाइन ठगी की लिखित शिकायत मिली है। जिससे अज्ञात के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जांच में बैंक से जानकारी ली जा रही है।

Hindi News / Koria / Cyber Fraud: शिक्षक से 9 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी, सिम को 5जी में कन्वर्ट कराने का दिया था झांसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.