रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मनेंद्रगढ़ में केबल चोरी होने के प्रकरण में गुरुवार को संदेही मध्यप्रदेश के बिजुरी स्थित ग्राम नवाडीह माइंस निवासी दिलीप तिर्की (42) को पूछताछ करने गुरुवार को लाया गया था। संदिग्ध को रात को बैरक में रखा गया था।
इसी बीच दिलीप तिर्की को टॉयलेट के लिए ले जाया गया। लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं निकलने के कारण टॉयलेट के अंदर सुरक्षा जवान घुसे। जहां संदिग्ध फांसी पर लटका (Custodial death case) हुआ मिला। संदिग्ध अपने लोअर की रस्सी को फांसी का फंदा बनाकर झूल गया था। उसके नाड़े की रस्सी टॉयलेट की पाइप में ऊपर बंधी थी।
मामले में जानकारी मिलने के बाद हडक़ंप मच गया था। मनेंद्रगढ़ एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी सहित बिलासपुर रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी पहुंचे। साथ ही अंबिकापुर से फॉरेंसिक टीम को बुलवाया गया।
यह भी पढ़ें
Latest road accident: एनएच पर खड़े ट्रक से टकरा गई स्कूटी, 2 लोगों की मौत, मृतकों में सहकारी बैंक के पूर्व मैनेजर भी शामिल
Custodial death case: पहली बार रात में शव का पीएम कराया
मामले में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में फांसी (Custodial death case) पर लटके संदिग्ध के शव को नीचे उतारा और पीएम कराया गया है। हालांकि जांच और कागजी कार्रवाई देर रात तक चलती रही। बिजुरी से आए मृतक के परिजन दिनभर परेशान हुए। वहीं जिले में पहली बार शाम को शव का पीएम कराया गया। मामले में सुरक्षा के मद्देनजर मनेंद्रगढ़, अंबिकापुर, बिश्रामपुर, बिलासपुर, अनूपपुर, शहडोल से रेलवे सुरक्षा बल के जवान बुलाए गए थे।
केबल चोरी की मिल रही थी शिकायतें
रेलवे सुरक्षा बल (Custodial death case) के मुताबिक बौरीडांड़ जंक्शन और बिजुरी स्टेशन के बीच आए दिन रेलवे के बिछाए गए केबल की चोरी और काटने की शिकायतें मिल रही थी। ऐसे में सिग्नल सहित अन्य कार्य बाधित हो रहे थे। मामले में रेलवे पुलिस एफआईआर दर्ज कर विवेचना कर रही थी। केबल चोरी के संदिग्ध को पूछताछ करने रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट में लाकर बैरक में रखा गया था। लेकिन उसने फांसी लगाकर जान दे दी। मामले में पुलिस और जीआरपी जांच कर रही है।
पूछताछ के लिए रखा गया था बैरक में
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर दिनेश सिंह तोमर ने बताया कि बौरीडांड़ और बिजुरी के बीच केबल चोरी करने और काटने को लेकर आए दिन शिकायत मिल रही थी। एफआईआर भी दर्ज की गई है। मामले में संदिग्ध को पूछताछ करने के लिए लाकर बैरक में रखा गया था। इसी बीच उसने फांसी (Custodial death case) लगा ली। इसकी सूचना पुलिस और जीआरपी को दी गई। आगे की कार्रवाई की जा रही है।